देश में सामने आए कोरोना के 2 लाख से कम केस, 3 हजार मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 11:16 AM (IST)

भारत में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। हालांकि नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में कमी नजर आई। बीते 24 घंटों में 1,96,427 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस संक्रमण से 3,511 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से ठीक होकर करीब 3,26,850 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,69,48,874 हो गई है। अब तक कुल 2,40,54,861 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं  3,07,231 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती 25,86,782  है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए 19,85,38,999 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

PunjabKesari

जहां एक तरफ लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं तो वहीं ब्लैक फंगस के संक्रमण का शिकार भी हो रहे हैं। वहीं ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस और येलो फंगस का खतरा भी मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि येलो फंगस ब्लैक और व्हाइट से ज्यादा खतरनाक है। जिसे लेकर सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static