नहीं थम रहा कोरोना का कहरा, रविवार को विश्वभर में सबसे ज्यादा भारत में सामने आए नए केस
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 10:41 AM (IST)
देश में चली कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को एक दिन में कोरोना के 3,52,991 नए मामले सामने आए। यह विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है। वहीं संक्रमण से रिकॉर्ड 2,812 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण मामले में अमेरिका के बाद भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। अब तक देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ते हुए 28,13,658 पहुंच गई है.
बतां दें कि पिछले पांच दिनों से लगातार भारत में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं जिसके चलते कई राज्यों में आक्सीजन की भी कमी आ गई हैं। अबतक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 4 हजार 308 पर पहुंच गए हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 95 हजार 123 पर पहुंच गई है।
वहीं, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की दर गिरकर 82.6 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,42,96,640 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है।
बतां दे कि रविवार को देश में हुई 2,806 मरीजों की मौत में से 832 मृतक महाराष्ट्र से थे। इसी तरह दिल्ली में 350, यूपी 206, छत्तीसगढ़ 199, कर्नाटक 143, गुजरात 157, झारखंड 103 और बिहार में 56 की मौत हुई।
वही, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,79,18,810 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 17,19,588 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।