स्वतंत्रता दिवस पर Tricolor से सजाएं घर और मनाएं आजादी दिवस

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 11:09 AM (IST)

कोई खास मौका हो तो हम अपने घर को भी बहुत अच्छे से डैकोरेट करते हैं। सिर्फ त्यौहार ही नहीं बल्कि कुछ दिन उससे भी ज्यादा स्पैशल होते हैं। जिसे सारा देश मनाता है, आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस खुशी के मौके पर को मनाने की शुरुआत सबसे पहले घर से ही होनी चाहिए। घर की डैकोरेशन के जरिए भी आजादी के दिन पर हम परिवार और अपने बच्चों कुछ खास फील करवा सकते हैं। ट्राईकलर (Tricolor) यानि नारंगी, सफेद और हरे रंग को थीम बनाकर घर की सजावट की जा सकती है।

चलिए आज हम आपको घर को अलग तरीके से पेंट और सजावट के कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप घर को फ्लैग लुक देकर 'आजादी दिवस' को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप फर्नीचर, पिल्लो कवर आदि में इन रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कोई स्पैशल डिश जिसमें तीनों रंगों की झलक दिखाई दे को भी सैलिब्रेशन में शामिल किया जा सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

दीवारों को फ्लैग लुक देने के लिए आप ट्राई कलर के फ्रेम या पेटिंग्स का यूज भी कर सकते हैं, जो आपको मार्कीट में आसानी से मिल जाएगी।

PunjabKesari

आप बच्चे की साइकिल को भी घर की डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं। इसके लिए उनकी साइकिल पर गुब्बारे व तिरंगा लगाकर मेन गेट के पास रख दें।

PunjabKesari

अगर आपने घर में पार्टी रखी है तो ट्राई कलर के झूमर से घर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

टेबल डैकोरेशन में भी दिखाएं 'तिरंगे के रंग'

PunjabKesari

पार्टी व वॉल डैकोरेशन के लिए आप ट्राईकलर (Tricolor) पेपर लड़ी का यूज भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

घर में फ्लैग या तिंरगे से मैच करते रंगों की रंगोली भी बना सकते हैं जिसके डिजाइन्स आप यहां से ले सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

बेडरूम में आजादी के रंग दिखाने के लिए फ्लैग कलर बेड शीट से घर को दें डिफरेंट लुक दें।

PunjabKesari

फ्लैग वॉच भी है डेकोरेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन

PunjabKesari

आप फ्लैग ड्रीमकैचर (Dream Catcher) से भी आदाजी दिवस पार्टी के लिए डैकोरेशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

प्लांट डैकोरेशन में भी दिखाएं तिरंगे के रंग

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर घर में पार्टी रखी है तो सजावट के साथ फूड डैकोरेशन पर भी ध्यान दें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static