फटी एड़ियां होंगी दो दिन में सुंदर और मुलायम

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 06:54 PM (IST)

फटी एड़ियो का इलाज :  फटी एड़ियां दर्द देने के साथ-साथ दिखने में भी बहुत अजीब लगती है। एड़ियां तब फटने लगती है जब शरीर में कैल्शियम की कमी होती है। आज हम कुछ घरेलु उपचार लेकर आए जो आपकी फटी एड़ियों को सुंदर और मुलायम बनाने में मदद करेगा।  फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स

 

जरूरी सामान
एक चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच ग्रीसलीन
एक चम्मच गुलाब जल

 

कैसे करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले पैरो को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो कर उन्हें तौलिए की मदद से पोंछ लें। 
2. उसके बाद एक छोटी कटोरी में नींबू का रस, ग्रीसलीन और गुलाब जल को डालें।
3. इसे अच्छे से मिक्स कर लें फिर इसे रात को सोने से पहले अपने पैरों पर लगाएं।
4. इसे लगाने के बाद मौजे पहन लें और सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। सर्दियों में फटी एड़ियों से है परेशान तो ट्राई करें ये Homemade Tips

 

इसके अलावा आप यह उपचार भी अपना सकती है। आधे टप गुनगुने पानी में थोड़ा शहद मिला लें और 15 से 20 मिनट तक अपने पैरो को उसमें डूबो कर रखें। इसके बाद अपने पैरों को पोंछ लें और नारियल के तेल से अपने एड़ियो पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static