ड्राई स्किन को 2 दिन में बनाएं मुलायम और ग्लोइंग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 01:12 PM (IST)

ड्राई स्किन टिप्स : सर्दियों में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि इन दिनों त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है जिसके कारण स्किन धीरे-धीरे फटने लगती है। अगर आप इन दिनों में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाती हैं तो ऐसे में आप अपनी त्वचा की नमी को बरकरार रख सकती हैं और साथ-साथ ग्लोइंग त्वचा भी पा सकती हैं।  5 मिनट में बना यह मास्क, रूखी त्वचा में लाएं नमी

 

1. देसी घी

रात को सोने से पहले 10 मिनट तक चेहरे पर देसी घी से मसाज करें। मसाज करने के 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

 

2. मलाई

एक चम्मच मलाई में आठ बूंदे गुलाब जल की मिला लें और इसे सोने से पहले चेहरे पर मसाज करें। सुबह उठके चेहरे को धो लें।

 

3. जैतून का तेल

जैतून के तेल को नहाने के पानी में मिला लें और इस पानी से नहा लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा मॉइस्चराइजर रहेगी और फटेगी भी नहीं।  इन होममेड Scrub से करें त्वचा का रूखापन दूर

 

4. दही और नींबू

दही, नींबू और जैतून के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर इसका फेस पैक बना लें। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

 

5. पपीते का गुदा

पपीते का गुदा निकालकर इसे अच्छे से मैश कर के इसका फेस पैक बना लें और अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static