घर की दीवारों को दें Plate Decoration लुक, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 04:36 PM (IST)

आजकल घर को हर कोई युनीक तरीके से सजाना चाहता है। अलग तरीके से घर सजाने के लिए ज्यादातर एंटीक चीजों को पहल दी जाती है। जिसमें घर की पुरानी प्लेट्स, तस्वीरें और बुजुर्गों द्वारा पुराने जमाने के संभालकर रखे हुए बर्तन शामिल होते हैं। जिनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए एक बहुत बढ़िया आइडिया शो होता है। तो चलिए आज हम आपको घर में पुरानी पड़ी प्लेट्स के साथ घर को सजाने के अलग-अलग तरीके बताएंगे। 

PunjabKesari,लोीग

घर की एंटरेंस वाली दीवार को प्रिंटेड प्लेट्स के साथ डेकोरेट करें। घर में आने वाले मेहमानों को दरवाजे से ही आपके घर को सजाकर रखने का तरीका उनके दिल को छू लेगा।

PunjabKesari,लोीग

अगर आप पेंटिग का शौंक रखती हैं तो अपनी पुरानी और सिंपल पड़ी प्लेट्स को ड्राइंग में पेंट करके लगाएं। इन्हें और अट्रेक्टिव बनाने के लिए मैचिंंग कुश भी आप ड्राइंग रुम में रख सकती हैं। 

PunjabKesari,लोीग

चीन में फेंगशुई के अनुसार अलग-अलग शख्सों की तस्वीरों वाली प्लेट्स को दीवारों पर लगाना घर की खूबसूरती के साथ-साथ घर की खुशहाली को भी बढ़ाया जा सकता है। 

PunjabKesari, nari

 

PunjabKesari,nari

स्टील की प्लेट्स को अच्छे से साफ करके किनारों पर गोल्डन गोटा लगाकर उन्हें भी दीवारों पर लगा सकते हैं। 

PunjabKesari, nari

 

PunjabKesari,nari

कई बार पुराने बुजुर्गों की चीजें हम घर पर बहुत प्यार के साथ रखते हैं। मगर पड़ी ये स्टोर या ट्रंक में रहती है। दादी-नानी की बुनी हुई टोकरियों का इस्तेमाल भी आप घर की दीवारों को सजाने के लिए कर सकती हैं। 

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,nari

आप प्लेट्स पर गोल्डन पेंट भी कर सकती हैं। सिंपल डेकोरेशन पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बेस्ट ऑपशन रहेगी।

PunjabKesari,nari

आप बैंबू से बनी टोकरियों को अपने फर्नीचर के साथ भी मैच करके वॉल पर टांग सकते हैं। 

 

PunjabKesari,nari

आप सफेद रंग की प्लेट्स पर अलग-अलग विचार या फिर अपने दोस्तों के सिगनेचर करवाकर भी प्लेट्स दीवार पर टांग सकते हैं। यादों को संभालकर रखने का यह एक अलग तरीका साबित होगा। 

तो इस बार घर को सजाने के लिए कुछ अलग करें। जिससे आपकी क्रिएटिविटी आपके अपने देख सकें।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static