चमड़ी रोग यानि एक्जिमा से तुरंत पाएं राहत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 10:33 AM (IST)

शरीर के किसी अंग पर मच्छर या कीड़े-मकौड़े काटने की वजह से खुजली होने लगती है जो कुछ ही देर में ठीक हो जाती है लेकिन जब शरीर पर लाल दाने हो जाएं और लगातार खुजली होती रहे तो यह एक्जिमा की समस्या हो सकती है। इसे चमड़ी रोग भी कहते हैं। इसमें शरीर पर पहले छोटे-छोटे दाने होते हैं जो बाद में बदलकर लाल दाग में बदल जाते हैं। इसमें बहुत अधिक खुजली होती है और जलन भी होती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय करके इस समस्या से राहत पाई जा सकती है। आइए जानिए एक्जिमा के कारण और बचने के उपाय

कारण
- शरीर में खून का अशुद्ध होना
- किसी एक्जिमा पीड़ित रोगी कपड़े पहनना
- लंबे समय तक कब्ज रहना
- अधिक कैमिकल युक्त रासायनों का इस्तेमाल
- मासिक धर्म में अनियमितता

घरेलू उपाय
1. नींबू

शरीर के जिस हिस्से पर दाद के निशान हों वहां नारियल तेल में नींबू मिलाकर लगाएं। इससे खुजली में आराम मिलेगा और जल्दी ही निशान भी ठीक होंगे।
2. जैतून का तेल
एक्जिमा होने पर कई बार पूरे शरीर पर ही खुजली की समस्या हो जाती है। ऐसे में गुनगुने पानी से नहाएं और शरीर को अच्छी तरह पौंछ कर खुजली वाली जगह पर जैतून का तेल लगा लें। इससे तुरंत आराम मिलेगा।
3. एलोवेरा जैल
खुजली वाली जगह पर एलोवेरा जैल लगाने से भी आराम मिलता है। दिन में 4-5 बार जैल को दाद पर लगाने से खुजली और निशान जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।
4. नारियल तेल
नारियल तेल लगाने से भी बहुत जल्दी दाद ठीक हो जाते हैं। दाद वाली जगह पर इसे लगाने से खुजली भी दूर होती है।
5. देसी घी
कई बार एक्जिमा वाली जगह पर बहुत तेज खुजली होने लगती है। ऐसे में उस हिस्से पर देसी घी लगाएं जिससे तुरंत आराम मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static