इमली फेम मेघा चक्रवर्ती ने बॉयफ्रेंड के साथ रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:14 PM (IST)
नारी डेस्क: टीवी शो ‘इमली’ की फेमस एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड साहिल फुल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें उनके फैंस और दोस्त खूब पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस शादी से जुड़ी कुछ खास बातें।
शादी की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल
मेघा और साहिल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है और फैंस इनकी तस्वीरों को देखकर खुशी से भर गए हैं। एक निजी समारोह में दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपना जीवन बिताने का वादा किया। मेघा ने अपनी शादी के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, जबकि साहिल भी शेरवानी में बहुत स्मार्ट लग रहे थे।
Newlyweds Megha Chakraborty-Sahil Phull promise a 'lifetime of happiness by each other's side'; see their wedding PICShttps://t.co/3UYXt5cT4J
— Pinkvilla Telly (@PinkvillaTelly) January 21, 2025
मेघा का लाल लहंगा और साहिल की शेरवानी
मेघा ने अपनी शादी के दिन लाल रंग का लहंगा पहना था, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। माथे पर पट्टी, नथ और चूड़े ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाए। वहीं साहिल ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी, जो उनके लुक में और स्टाइल ऐड कर रहा था। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे लग रहे थे, और उनकी जोड़ी देखकर सभी खुश हो गए।
ये भी पढ़ें: हिना खान के कैंसर दावों पर उठे सवाल, रोजलिन ने कहा- 'यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है
प्यारा कैप्शन: "हमारा हमेशा का साथ"
मेघा ने शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “हमारा हमेशा का साथ यहां से शुरू होता है। प्यार, हंसी और जीवन भर का साथ निभाने के वादों के साथ जीवन की खूबसूरत यात्रा की शुरुआत हो रही है। यहां प्यार बढ़ता है, सपने सच होते हैं और एक-दूसरे के साथ जीवन भर की खुशियां मिलती हैं।”
फैंस और इंडस्ट्री फ्रेंड्स की बधाई
मेघा और साहिल की शादी की तस्वीरें देखकर उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही उनके इंडस्ट्री के दोस्त भी इस खास मौके पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। सभी उनके इस नए सफर के लिए उन्हें ढेर सारी खुशियों की कामना कर रहे हैं।
मेघा और साहिल की नई शुरुआत
यह शादी मेघा और साहिल के लिए एक नई शुरुआत है। दोनों अब अपने जीवन के इस नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। उनके फैंस और दोस्त उनके इस सफर में सफलता और खुशी की कामना कर रहे हैं। मेघा और साहिल की शादी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं, और दोनों का प्यार और केमिस्ट्री सभी को बहुत पसंद आ रही है।