टेढ़ी नाक, पतली कमर, चौड़े हिप्स, जब अपनी बॉडी को लेकर परेशान हुई इलियाना डीक्रूज

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 05:46 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग फैन हैं। इलियाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इलियाना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

इलियाना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ब्लैक कलर के स्वीमिंग सूट में नजर आ रही हैं। पोसय के एक्ट्रेस ने  कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा इस बात से चिंतित रहती हूं कि मैं कैसी दिख रही हूं। मेरे हिप्स बहुत चौड़े हैं, मेरी थाइज बहुत कसी हुई हैं, मेरी कमर उतनी पतली नहीं है, मेरा पेट फ्लैट नहीं हैं, मेरी बाहें बहुत बड़ी हैं, नाक सीधी नहीं, होंठ सही नहीं हैं, मैं लंबी नहीं हूं, बहुत सुंदर नहीं हूं, मजाकिया नहीं हूं, स्मार्ट नहीं हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I’ve always worried about how I looked. I’ve worried my hips are too wide, my thighs too wobbly, my waist not narrow enough, my tummy not flat enough, my boobs not big enough, my butt too big, my arms too jiggly, nose not straight enough, lips not full enough..... I’ve worried that I’m not tall enough, not pretty enough, not funny enough, not smart enough, not “perfect” enough. Not realising I was never meant to be perfect. I was meant to be beautifully flawed. Different. Quirky. Unique. Every scar, every bump, every “flaw” just made me, me. My own kind of beautiful. That’s why I’ve stopped. Stopped trying to conform to the world’s ideals of what’s meant to be beautiful. I’ve stopped trying so hard to fit in. Why should I?? When I was born to stand out. #nophotoshop #nobs 📸 @colstonjulian

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on Oct 1, 2020 at 5:51am PDT

 

इलियाना आगे कहती हैं, 'मुझे यह एहसास नहीं था कि मैं कभी परफेक्ट नहीं होना चाहती थी। मुझे खूबसूरत कमियों से भरा, अलग, अजीब, यूनीक दिखना था। हर दाग, हर कमी ने मुझे वो बनाया है जो मैं हूं। इसलिए मैंने दुनिया के बताए खूबसूरती के ढांचे में फिट होना बंद कर दिया है। मुझे क्यों करना चाहिए ?? जबकि मैं अलग दिखने के लिए ही पैदा हुई हूं।'

PunjabKesari

बता दें इलियाना ने तेलुगू और साउथ फिल्मों में भी काम किया है। साल 2012 में आई फिल्म "बर्फी" से इलियाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। आज वह बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static