इंजेक्शन लगने के बाद बच्चा ज्यादा रोता है तो क्या करें? डॉक्टर ने बताया आसान तरीका

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 03:48 PM (IST)

नारी डेस्क : जन्म के साथ ही शिशु का शरीर नए वातावरण में एडजस्ट करना शुरू करता है। इस स्टेज पर बच्चे का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, जिससे बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे को जरूरी वैक्सीन दी जाती हैं। वैक्सीनेशन से बच्चे बीमारियों से बचते हैं, लेकिन कई बार इसके बाद साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि जांघ या हाथ पर लगाई गई इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन, रेडनेस या दर्द, हल्का बुखार या शरीर पर रैशेज। इन कारणों से बच्चा ज्यादा रोता और चिड़चिड़ा हो जाता है, जिससे माता-पिता के लिए उसे संभालना मुश्किल हो जाता है।

वैक्सीनेशन के बाद बच्चा ज्यादा रो रहा है? करें ये आसान उपाय

इंजेक्शन वाली जगह पर सेंकाई करें

वैक्सीनेशन के बाद अगर बच्चे को सूजन, लालिमा या दर्द महसूस हो रहा है, तो हल्की ठंडी सेंकाई करना फायदेमंद हो सकता है। यह त्वचा को शांत करने और दर्द कम करने में मदद करता है। ध्यान रखें कि सेंकाई के लिए बर्फ का इस्तेमाल न करें और गर्म सेंकाई भी न करें, केवल हल्का ठंडा कपड़ा ही पर्याप्त होता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dr. Ravi Malik | M.D. Pediatrician (@drravimalik)

बुखार होने पर सावधानी

वैक्सीनेशन के बाद बच्चे को हल्का या कभी-कभी ज्यादा बुखार आ सकता है। ऐसे में सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। डॉक्टर के निर्देशानुसार आप बच्चे को पेरासिटामोल दे सकते हैं, जिससे बुखार और असुविधा में राहत मिलती है। यह ध्यान रखें कि दवा की खुराक बच्चे के वजन और उम्र के अनुसार ही दें।

यें भी पढ़ें : महंगी क्रीम नहीं, किचन में रखा ये जादुई तेल कर सकता है स्ट्रेच मार्क गायब

बच्चे को कंफर्टेबल रखें

वैक्सीनेशन के बाद बच्चे अधिक चिड़चिड़े और बेचैन हो सकते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप उन्हें आरामदायक स्थिति में रखें। बच्चे को सीने से लगाना, धीरे-धीरे सहलाना या उन्हें सुरक्षित महसूस कराने वाले तरीकों से रखना उन्हें शांत करने और आराम दिलाने में मदद करता है। यह न केवल बच्चे के लिए आरामदायक होता है, बल्कि माता-पिता के लिए भी स्थिति संभालना आसान बना देता है।

PunjabKesari

हाइड्रेटेड रखें (Hydrated)

वैक्सीनेशन के बाद बच्चे को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। इससे उनका शरीर तरल पदार्थ की कमी से बचता है और बुखार या असुविधा कम महसूस होती है। इसके लिए आप बच्चे को बार-बार ब्रेस्टफीडिंग करवा सकते हैं, या यदि बच्चा बॉटल से दूध पीता है तो उसे समय-समय पर दूध दें। हाइड्रेटेड रहने से बच्चा अधिक शांत और आरामदायक महसूस करता है।

यें भी पढ़ें : गर्दन पर काली लाइन सिर्फ गंदगी नहीं, हो सकती है गंभीर और जानलेवा बीमारियों का संकेत

डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।

यदि वैक्सीनेशन के बाद बच्चे में बहुत ज्यादा बुखार, पूरे शरीर में रैशेज, सांस लेने में तकलीफ या झटके दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वैक्सीनेशन के बाद हल्का रोना या बेचैनी सामान्य है। लेकिन माता-पिता को धैर्य और सही देखभाल से बच्चे को आराम देने की जरूरत है। सही समय पर सावधानी और डॉक्टर की सलाह से बच्चे का अनुभव सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static