सिंपल और स्टाइलिश दिखने की है शौकीन तो ट्राई करें ये ट्रेंडी कलेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 11:26 AM (IST)

किसी भी लड़की को सिंपल और फैशनेबल एक साथ दिखना नामुमकिन सा लगता है। मगर आजकल मार्किट में ऐसे आउटफिट, फुटवियर और एक्सैसरीज आई है जिनसे आप सिंपल और स्टाइलिश दोनों एक साथ लग सकती है। चलिए आपको इस हफ्ते का सबसे ट्रेंडी कलेक्शन दिखातें है जोकि आपको सिंपल और स्टाइलिश लुक देगा। सबसे पहले बात करते है आउटफिट की, कोई भी फेस्टिव सीजन हो हमेशा एक ही उलझन रहती है कि ऐसा क्या पहना जाए जिससे आपका लुक सबसे बेहतर लगे। मगर हर बार एक ही टाइप की ट्रेडिशनल ड्रेस पहन कर आप अपने फेस्टिव सीजन का मजा किरकिरा कर देती है। 

PunjabKesari

मौनी रॉय का यह हॉट पिंक लहंगा बहुत सी लड़कियों की पसंद बन चुका है। 

PunjabKesari

करिश्मा कपूर का यह ब्रोकेड अनारकली सूट आजकल बहुत चलन में है। 

PunjabKesari
यह लेमन येलो चिकनकारी अनारकली सिंपल और स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट है। 

PunjabKesari

यह फ्लोरल आउटफिट बहुत ही फैशनेबल और कम्फर्टेबल है। 

PunjabKesari

स्टाइलिश लुक पाने के लिए ड्रैसिंग सेंस के साथ परफेक्ट फुयवियर सिलेक्शन होना भी जरूरी हैं। 

PunjabKesari

इस दिनों पंजाबी जूती और कोल्हापुरी चप्पलों की डिमांड भी ज्यादा रहती हैं क्योंकि यह पैरों की ठंडक के साथ कंफर्ट लुक भी देती है। 

PunjabKesari

कोल्हापुरी चप्पल आप एथनीक या वैस्टर्न ड्रैसेज जैसे शॉर्ट ड्रैस, स्कर्ट, मैक्सी ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

बिना ईयरिंग्स के आपको ट्रैडीशनल और वैस्टर्न दोनों ही लुक अनकंप्लीट है। आपने कोई बाकी कोई ज्वैलरी पहने हो या न पहनी हो लेकिन ईयररिग्स पूरे लुक को चेंज कर देते है। वैसे तो मार्कीट में ईयरिंग्स की आपको अलग-अलग वैरायटी और डिजाइन्स मिल जाएंगे लेकिन बात ईयररिंग्स फैशन की करें तो इन दिनों डिमांड में 'क्लासी स्टड्स' हैं जिनका क्रेज न सिर्फ आम लड़कियों में बल्कि बॉलीवुड दीवाज में देखा जा रहा हैं।

PunjabKesari

पार्टी,फंक्शन या किसी स्पैशल इवेंट में जाना हो तो लड़कियां खास तरीके से तैयार होती हैं। अच्छी ड्रैस के साथ अगर हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दिया जाए तो यह आपको परफेक्ट लुक देता है। सिंपल से हेयर स्टाइल या फिर बन के साथ 'हेयर एक्सैसरीज' लगाने से भी स्पैशल लुक ऊभर कर सामने आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static