अगर आपकी स्किन भी है Oily तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां
punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 12:09 PM (IST)
कुछ महिलाओं की त्वचा बहुत ऑयली होती है, जिसकी वजह से चेहरे पर बार-बार मुंहासे हो जाते हैं और त्वचा भी चिपचिपी रहती है। अक्सर महिलाओं को लगता है कि अगर स्किन ऑयली है तो बार-बार फेशवॉश करना चाहिए या मॉइस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए जबकि ऐसा नहीं है। अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो आपको भी कुछ काम करने से बचना चाहिए। दरअसल, ऑयली स्किन वाली महिलाएं न चाहते हुए भी कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जिससे चेहरे को नुकसान पहुंचता है।
चेहरे को ज्यादा धोना
अगर आपको लगता है कि बार-बार चेहरा धोने से त्वचा से ऑयल निकल जाएगा तो आप गलत है। ज्यादा चेहरा धोने से त्वचा का प्राकृतिक तेल निकल जाता है और उसमें रूखापन आ जाता है इसलिए दिनभर में सिर्फ 2-3 बार ही चेहरा धोएं। आप चाहें सिर्फ पानी से चेहरा साफ कर सकती हैं।
एक्सट्रा ऑयल को ना सुखाना
त्वचा पर नमी के कारण सीबम की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे स्किन ऑयली हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर क्रीम जरूर लगाएं जो स्किन में नमी बनाए रखेगा। साथ ही सीबम हटाने के लिए ब्लोटिंग पेपर का यूज करें।
गलत फेस वॉश
कई फेस वॉश में बहुत अधिक मात्रा में ग्लाइकोलिक एसिड या सेलीसाइकिल एसिड होता है जो ऑयली स्किन को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में अपने एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही फेसवॉश चुनें।
मॉइस्चराइज ना लगाना
लड़कियों को लगता है कि गर्मियों में मॉइस्चराइज का यूज नहीं करना चाहिए, जोकि गलत है। मॉइस्चराइज से आपके त्वचा की नमी बरकरार रहती है और ये ऑयल के उत्सर्जन को भी नियंत्रित रखते हैं इसलिए दिन में 2 बार मॉइस्चराइज जरूर लगाए।
मसालेदार भोजन करना
इस मौसम में ज्यादा तेल व मसालेदार भोजन से बचें। इससे आपकी त्वचा में तैलीयता बढ़ेगी और चेहरे पर पिंपल्स और मुहांसे होने की संभावना बढ़ जाएगी।
स्किन ऑयली है तो फॉलो करें ये टिप्स...
. हफ्ते में कम से कम 1 बार स्क्रब जरूर करें।
. मॉइस्चराइज, क्रीम व सनस्क्रीन लोशन लगाना ना भूलें।
. ऐसा फेसवॉश यूज करें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड हो। य
. रोजवॉटर बैस्ट टोनर लगाएं, जो त्वचा के पीएच लेवल बैलेंस रखेगा।
. सीबम को हटाने के लिए ब्लोटिंग पेपर का यूज करें।