चेहरे की ढीली स्किन बर्फ के टुकड़े से करें टाइट, और भी कई फायदे

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 08:05 PM (IST)

बर्फ का इस्तेमाल तो हर कोई करता है ये ना सिर्फ एक पानी या शरबत डालने के काम आता है बल्कि ये कई तरह के लाजवाब फायदे भी देता है। बचपन में हम सभी ने फ्रिज से निकाल कर मम्मी से चोरी-चोरी जरूर खाई होगी। ऐसे में हमें पता नहीं होता कि ये एक पानी का टुकड़ा भी इतने फायदे दे सकता है। हम आपको आज बर्फ से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे जिसे जान आप बेहद हैरान हो जाएंगे।

PunjabKesari

नहीं लगती दवाई कड़वी

कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी।

पच जाता है खाना

यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो साहब थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले, खाना शीघ्र पच जाएगा।

त्वचा नहीं पड़ती ढीली

यदि आपके पास मेकअप का भी समय नही है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में (हो सके तो मखमल का) लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाईट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कही नही मिलेगा।

PunjabKesari

गले की खराश के लिए

बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है।

जलन शांत करे

जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले हुए स्थान पर लगाने से छाले और जलन शांत होती है। और निशान भी गहरा नही पड़ेगा।

PunjabKesari

इंजेक्शन लगने व पैर में मोच आने पर

इंजेक्शन लगने पर या पैर में मोच आने पर बर्फ मलने से दर्द, सूजन व खुजली कम होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static