बेंगलुरु में पति बना हैवान: इंजीनियर पत्नी को जमीन पर पटका, फिर पैर से दबाई गर्दन कि जान चली गई
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:09 PM (IST)

नारी डेस्क: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना बोम्मनहल्ली इलाके की है। आरोपी पति हरीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरीश कुमार और पद्मजा दोनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके थे। दोनों बेंगलुरु में काम करते थे और अपने दो बच्चों के साथ रहते थे। ये दंपती श्रीनिवासपुरा के रहने वाले थे। हालांकि, इनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
झगड़ा पहुंचा हाथापाई तक
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की रात भी हरीश और पद्मजा के बीच फिर से कहासुनी हुई। यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि हरीश ने गुस्से में पद्मजा को पहले पीटा, फिर उसे जमीन पर पटक दिया। हरीश ने अपनी पत्नी पद्मजा की गर्दन पर पैर रखकर दबाना शुरू कर दिया। उसने गले पर दबाव तब तक बनाए रखा जब तक कि पद्मजा बेहोश नहीं हो गई। इस दौरान आसपास के लोग कुछ नहीं कर सके।
पद्मजा को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। अस्पताल ने मामले की सूचना बोम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन को दी।
ये भी पढ़े: माता-पिता को अच्छी जिंदगी देने के लिए यमन गई थीं केरल की निमिषा, 16 जुलाई को मिलेगी फांसी, जानें पूरा मामला
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
पुलिस ने केस दर्ज कर हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बोम्मनहल्ली पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पति-पत्नी के झगड़े की असल वजह क्या थी और क्या कोई और पक्ष भी इस घटना में शामिल था।
यह दर्दनाक घटना इस बात की याद दिलाती है कि गुस्सा और घरेलू विवाद कभी-कभी जानलेवा बन सकते हैं। ऐसे मामलों में समय पर समझौता और सही सलाह लेना बेहद जरूरी है ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।