सिरके का इस तरह करें इस्तेमाल,खुले पोर्स हो जाएंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 05:25 PM (IST)

गंदगी,धूल-मिट्टी और बाहरी वातावरण में प्रदूषण के कारण स्किन पर खुले पोर्स की परेशानी होना आम बात है। इससे चेहरे की खूबसूरती पर भी असर पड़ता है। जिससे एक्ने,डलनेस के अलावा और भी परेशानियां होने लगती है। इससे राहत पाने के लिए आप घरेलू तरीके से बना स्किन टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

फायदे
1. सिरके में असेटिक एसिड होता है। यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है और पीएच लेवल को भी बैलेंस करने में मददगार है।

2. स्किन पर पनपने वाली बैक्टिरिया से लड़ने में भी सिरका बेहद कारगर है। यह एस्टरेंजेंट का काम करता है।

3. खुले पोर्स,ब्लैकहैड्स,व्हाइटहैड्स,एक्ने आदि की परेशानियों को सिरका दूर करता है। 


इस तरह करें इस्तेमाल

PunjabKesari
1 छोटे आकार की स्प्रे बोतल में आधा पानी भर लें, इसका एक चौथाई हिस्सा सफेद सिरका डालकर इसमें 1 टीस्पून विच हेजल(witch hazel) डाल दें। बोतल को बंद करके फ्रिज में रख लें। इसे रोजाना फेशियल टोनर की तरह इस्तेमाल करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static