Paraffin Wax से रूखे हाथों को बनाएं मुलायम, जानें बनाने और लगाने का तरीका

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 06:29 PM (IST)

चेहरे और बालों की तरह हाथों की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। जबतक हमारे नाखून खूबसूरत, मजबूत और शाइनी नहीं होंगे तब तक हमारे हाथ-पैर अट्रैक्टिव नहीं दिखेंगे। वैसे देखा जाए तो लड़कियां हाथों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए मैनीक्योर का सहारा लेती हैं। मगर आजकल पैराफिन वैक्स मैनीक्योर काफी ट्रेंड में है। पैराफिन मैनीक्योर हाथों की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ मेडिकल ट्रीटमेंट भी देता है। आप चाहें तो घर पर भी इसे आसानी से कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे...

क्या है पैराफिन वैक्स?

पैराफिन वैक्स एक सफेद या रंगहीन नरम, ठोस मोम होता है। इसे अक्सर हाथों, क्यूटिकल्स और पैरों की त्वचा को मुलायम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इस वैक्स का उपयोग जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाने के लिए भी किया जा सकता है।

PunjabKesari

घर पर कैसे करें पैराफिन वैक्स? 

. इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में वैक्स को पिघलाएं। 

. वैक्स को हाथों या पैरों पर अप्लाई करने से पहले उन्हें क्रीम या लोशन से मॉइस्चराइज्ड करें।

. अब वैक्स के थोड़ा ठंडा होने पर उसमें हाथों को डुबोएं। 

. ध्यान रखें हाथों पर वैक्स की लगभग 5 से 7 परतें होनी चाहिए।

. अब अपने हाथों को किसी नरम कपड़े से ढक कर वैक्स के सूखने का इंतजार करें। 

. 30 मिनट बाद हाथों से वैक्स को रगड़कर हटा दें। 

. अब क्रीम या लोशन से हाथों की मसाज करें और उन्हें कुछ देर ढकें। 

. इसी तरह दूसरे हाथ भी करें। 

. इस प्रक्रिया के बाद आपको अपने न तो ड्राईनेस दिखाई देगी और न ही खुरदरापन। 

टिप्स- आप चाहें तो पैराफिन वैक्स में लैवेंडर, नीलगिरी, वेनिला, रोज़मेरी, मिंट आदि का तेल भी डाल सकती हैं। 

PunjabKesari

पैराफिन वैक्स से मिलेंगे ये फायदे:

दर्द से राहत

पैराफिन वैक्स से गठिया, मांसपेशियों में खिंचाव के कारण होने वाले दर्द से राहत दिलाने में मददगार है। वैक्स से शरीर को गर्मी मिलती है जो इन समस्याओं से राहत दिलाता है। 

डेड स्किन निकाले

पैराफिन वैक्स एक एक्सफोलिएंट की तरह काम कर मृत त्वचा और अतिरिक्त गंदगी को हटाता है। जिससे आपकी त्वचा जवां और साफ-सुथरी दिखने लगती है।

कोमल और मुलायम स्किन

स्क्लेरोडर्मा की वजह से कठोर हुई त्वचा को मुलायम बनाती है। यह एक ऐसी बीमारी है जो कोलेजन के अत्यधिक संचय के कारण त्वचा और अन्य अंगों में होती है। अगर समय पर इसका इलाज न मिले तो यह गंभीर परेशानी का कारण बन जाती है।

PunjabKesari

शरीर को करे साफ

पैराफिन वैक्स शरीर के रोमछिद्रों को खोलता है जिससे गंदगी और विषाक्त पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। जिससे शरीर के दूसरे अंग अच्छे से काम करते हैं। 

झुर्रियों को करें कम 

पैराफिन वैक्स झुर्रियों को कम करने के लिए एक अत्यंत प्रभावी तरीके के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चेहरे की मांसपेशियों को शांत करने और तनाव को कम करने में मददगार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static