महंगी क्रीम्स नहीं, बेकिंग सोडा से गायब करें स्ट्रेच मार्क्स!

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 11:01 AM (IST)

स्ट्रेच मार्क्स जितनी आसानी से आते है, उतनी आसानी से जाते नहीं। स्ट्रेच मार्क्स की समस्या तब होती है, जब स्किन उसकी फ्लेक्सिबिलिटी से ज्यादा खिंच जाती है। यह अधिकतर, टम्मी , थाईज, हिप्स, लोअर बैक या ब्रैस्ट्स पर देखने को मिलते हैं। इनकी वजह से कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। इन निशान को छिपाने के लिए वैसे तो मार्कीट में कई कैमिकल्स वाले प्रॉडक्ट्स मिलते हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप घरेलू नुस्खों से इन्हें गायब करने की कोशिश करें। 

 

आइए जानते है स्ट्रेच मार्क्स को कम करना का बैस्ट नुस्खा। 

 


पेस्ट बनाने के लिए सामान
- ½ टीस्पून नींबू का रस

PunjabKesari
- 1-2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा

PunjabKesari

पेस्ट तैयार करने का तरीका 
बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाएं और इन्हें अच्छे से मिक्स करके पेस्त तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्ट्रेच मार्क्स वाले एरिया पर अप्लाई करें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे सादे पानी से धो लें।

 

पेस्ट कैसे करता है काम 
यह पेस्ट त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ कर उसे एक्सफोलिएट करता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स के निशान कम होने लगते है। इस घरेलू नुस्खे को रोजाना रात को सोने से पहले इस्तेमाल करें। इसे लगातार कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने से अपने आप स्ट्रेच मार्क्स के निशान लाइट होते नजर आएगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static