Festive Vibes: ड्रैसेज से लेकर फुटवियर्स तक, नवरात्रि पर यूं दिखें स्टाइलिश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 11:38 AM (IST)

नवरात्रि के साथ फेस्टिवल सीजन की तैयारियां भी जोरों- शोरों पर शुरु हो चुकी हैं। बात अगर नवरात्रि की करें तो जहां उसका हर दिन बहुत खास होता है वहीं, इन दिनों लड़कियां गरबा और पूजा के लिए फैशन को खूब फॉलो करती हैं। हालांकि कोरोना के चलते इस बार डांडिया-गरबा उत्सव का रद्द कर दिया गया है लेकिन आप महिलाएं दुर्गा पूजा में खास आउटफिट पहन सकती हैं। वहीं, नवरात्रि के इन 9 दिनों में महिलाएं अलग-अलग रंग, परिधार और एक्सेसरीज बहुत चाव से पहनती हैं।

PunjabKesari

लहंगा चोली, कुर्ती और परंपरिक परिधान, इस मौके पर खासतौर पर बहुत पसंद किए जाते है। महिलाएं इन दिनों सज-धज कर नवरात्रि  के कार्यक्रम में भाग लेती हैं। कई समारोह में तो ड्रैस कोड और रंगों का खास चयन भी किया जाता है।

PunjabKesari

ऐसे में आप भी अलग-अलग आउटफिट्स पहनकर नवरात्रि के दौरान स्टाइलिश दिख सकती हैं।

PunjabKesari

अलग अंदाज में पहनें कुर्ती

सिर्फ लैगिंग्स ही नहीं, इस बार पजामा, प्लॉजो, जींस, गरारा या लहंगे के साथ कुर्ती ट्राई करें।

PunjabKesari

जैकेट करें ट्राई

फेस्टिवल सीजन में आप सूट या कुर्ती के साथ मिरर वर्क जैकेट ट्राई कर सकती हैं, जो आपको स्टाइलिश के साथ ट्रेडिशनल लुक भी देगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनें

आप चाहे तो नवरात्रि के दौरान लहंगा चोली, अनारकली सूट, सलवार सूट, बनारसी साड़ी पहनकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर आप लाल, यैलो रंग के आउटफिट्स चुन सकती हैं।

PunjabKesari

शरारा सूट करें ट्राई

'शरारा सूट' एक बार फिर फैशन में आ चुका है। ट्रेंडी होने के साथ-साथ शरारा सूट काफी कम्फर्टेबल भी होते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

फुटवियर्स भी हो खास

बात अगर फुटवियर्स की करें तो नवरात्रि के लिए आप सैंडल्स या हील्स नहीं बल्कि थ्रेड वर्क, मिरर वर्क या पंजाबी जूती ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

एक्सेसरीज

अपने लुक को कंप्लीट ट्रेडीशनल टच देने के लिए आप गजरा ट्राई कर सकती हैं। वहीं, आजकल कई हेयर एक्सेसरीज भी चलन में है। इसके साथ चूड़ियां, बालियां, रिंग्स से अपने लुक को एक्सेसाइज करें। आप चाहे तो छोटी-सी बिंदी भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static