Photo Negatives के साथ लैम्प को दें अट्रैक्टिव शेड्स

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 04:50 PM (IST)

क्या आपने कभी अपने घर में पड़ी पुरानी चीजों की मदद से कुछ क्रिएटिव किया है। अगर नहीं तो आज हम आपको एक DIY तरीका बताएंगे, जो आपके घर की डैकोरेशन के लिए बैस्ट आईडिया है। 

PunjabKesari

जब हम कहीं घूमने जाते है तो अपने साथ छोटा सा कैमरा जरूर रखते है, ताकि वहां बिताएं कुछ लवली मूमेंट को तस्वीरों के जरिए यादगार बनाया जा सकते है। हम लोग उन तस्वीरों फ्रैम करवा कर घर की दीवारों पर सजा देते है लेकिन आज हम आपको उन तस्वीरों को नए और क्रिएटिव तरीके से सजाने का आईडिया बताएंगे।  आपके पास पुरानी तस्वीरों की Negatives है तो उन्हें लैम्प पर सजाए। आइए जानते है कैसे। 

PunjabKesari

जरूरी सामान
- लैम्प
- फोटोस नेगेटिव 
- मोड पोज़
- फोम ब्रश
- कैंची

PunjabKesari

इस्तेमाल करने का तरीका
फोम ब्रश के साथ लैम्प को घुमाएं। फिर इस लैम्प पर फिट करके फोटोज नेगेटिव को कैंची से काट लें। फिर उन नेगेटिव्स को लैम्प के चारों तरफ मोड पोज़ ग्लू की मदद से चिपकाएं। अब इसे सूखने के लिए रख दें। इससे लैम्प को खूबसूरत लुक मिलेगा। अब आप इन लैम्प को बैडरूम या लिविंग रूम में रख सकते है। रात को यह लैम्प जगमगाता हुआ बेहद खूबसूरत लगता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static