Diwali Decor: बेकार पड़ी चूड़ियों को फेंक नहीं, डैकोरेशन के लिए करें यूज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 01:38 PM (IST)

कल करवा चौथ के बाद महिलाएं दीवाली डैकोरेशन की तैयारियों में जुट जाएंगी। दीवाली पर लोग ना सिर्फ पटाखे जलाते हैं बल्कि अपने घर को दीयों से भी रोशन करते हैं। मगर, इस दीवाली आप कुछ अलग कर सकते हैं। आज हम आपको चूड़ियों से घर सजाने के यूनिक तरीके बताएंगे।

PunjabKesari

महिलाओं को चूड़िया पहनने का बहुत शौक होता है लेकिन इसका ट्रेंड समय के साथ बदलता रहता है। हालांकि महिलाएं अपने पुरानी चूड़ियों को संभाल कर रखती हैं। ऐसे में आप उन्हें इस दीवाली काम में ला सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं चूड़ियों से डैकोरेशन करने के लिए यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

दीयों व कैंडल डैकोरेशन के लिए यूज करें चूड़ियां

PunjabKesari

चूड़ियों से बनाएं DIY ड्रीमकैचर

PunjabKesari

आप चूड़ियों का इस्तेमाल तोरण को सुदंर बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप तोरण के नीचे चूड़ियों को धागे की मदद  से बांध दें।

PunjabKesari

आप टेबल डैकोरेशन के लिए चूड़ियों को अनोखे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

चूड़ियों से सजाएं ट्री

PunjabKesari

आप टूटी चूड़ियों को इकट्ठा करके लैंप या वॉस भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

आप बेकार पड़ी चूड़ियों को धागे में बांधकर लड़ी बनाकर भी डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

चूड़ियों को रिबन या मोटे धागे में डालकर गुच्छा बना लें और फिर लड़ी की तरह दीवारों पर सजा दें।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static