भारत के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने बताया, ''कैसे रुक सकती है कोरोना की तीसरी लहर''

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 07:18 PM (IST)

देश में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जहां चारों तरफ लाशों के ढ़ेर लग गए हैं। वहीं अब इस बीच एक्सपर्ट का मानना है कि अगर इस लहर को यहीं कंट्रोल न किया गया तो आने वाले समय में तीसरी लहर का आना तय हैं।
 

दरअसल, भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर विजयराघवन ने कहा है कि अगर कड़े नियम अपनाएं जाएं तो हो सकता है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि अगर गाइडलाइंस को फॉलो किया जाए तो शायद कुछ ही जगहों पर कोरोना की तीसरी लहर आएगी या फिर कहीं भी नहीं आएगी। आपकों बता दें कुछ दिन पहले राघवन ने कहा था कि देश में तीसरी लहर का आना तय है।


PunjabKesari
 

प्रोफेसर के विजयराघवन ने कोरोना वायरस से ठीक होने वाले कई मरीजों में जानलेवा फंगल इन्फेक्शन म्यूकोरमाइसिस  के मामलों को लेकर कहा कि इसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि, यदि हम मजबूत उपाय करते हैं, तो तीसरी लहर देश के हर हिस्से में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि स्थानीय स्तर पर, राज्यों में, जिलों में और शहरों में हर जगह मार्गदर्शन कितना प्रभावी ढंग से लागू होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

static