क्या प्राइवेट पार्ट के हेयर हटाना जरूरी है? 90% लोग नहीं जानते होंगे ये बात, यहां जान लें Gyne की राय
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 10:06 AM (IST)

नारी डेस्क: शरीर की सफाई केवल चेहरे या हाथ-पैर तक ही सीमित नहीं है। प्राइवेट पार्ट्स यानी जननांगों की सफाई भी उतनी ही जरूरी होती है। खासतौर पर वहां मौजूद बालों को लेकर लोगों के बीच काफी भ्रम रहता है। कुछ लोग इन्हें हटाना जरूरी मानते हैं, तो कुछ इन्हें शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा का हिस्सा कहते हैं। लेकिन क्या सच में इन बालों को साफ करना जरूरी होता है? क्या इन्हें न हटाने से कोई बीमारी हो सकती है? या फिर हटाने से ज्यादा नुकसान होता है? चलिए जानते हैं विशेषज्ञों की राय।
प्यूबिक हेयर हटाना जरूरी नहीं, लेकिन सफाई बेहद जरूरी
डॉक्टर्स के अनुसार, प्राइवेट एरिया के बालों को हटाना पूरी तरह से व्यक्ति की पसंद पर निर्भर करता है। इन बालों का शरीर में एक प्राकृतिक उद्देश्य होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इन्हें कभी भी न हटाया जाए। अगर आप इन्हें नहीं हटाना चाहते, तब भी साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है। इस एरिया में गंदगी या पसीना जमा होना कई समस्याओं को जन्म दे सकता है।
प्यूबिक हेयर शरीर की सुरक्षा परत का काम करते हैं
दरअसल, प्यूबिक हेयर यानी प्राइवेट पार्ट के आसपास के बाल शरीर की एक नेचुरल प्रोटेक्टिव लेयर होते हैं। ये स्किन को रगड़, पसीने और बैक्टीरिया से बचाने में मदद करते हैं। इनके रहते स्किन को कुछ हद तक सुरक्षा मिलती है। लेकिन जब गर्मी और बरसात के मौसम में पसीना ज्यादा आता है, तब यही बाल बैक्टीरिया और फंगस के पनपने की जगह बन सकते हैं। इससे संक्रमण, खुजली, बदबू या रैशेज हो सकते हैं।
गलत तरीके से बाल हटाना स्किन को कर सकता है नुकसान
अगर आप बाल हटाने का फैसला करते हैं, तो ध्यान रखें कि गलत तरीके से ऐसा करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। शेविंग या वैक्सिंग करते वक्त कट लग जाना, जलन, रैशेज या स्किन का छिलना आम समस्याएं हैं। खासतौर पर यह हिस्सा काफी संवेदनशील होता है, इसलिए बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। कई बार इन छोटी-छोटी चोटों के जरिए संक्रमण शरीर में प्रवेश कर सकता है।
ये भी पढ़ें: काली ब्रा पहनने से होता है ब्रेस्ट कैंसर? मेडिकल साइंस ने किया बड़ा खुलासा
प्यूबिक हेयर हटाने का सही तरीका क्या है?
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि यदि आप प्यूबिक हेयर हटाना ही चाहते हैं, तो सबसे पहले बालों को ट्रिम करें। इसके बाद गुनगुने पानी से नहाएं जिससे स्किन सॉफ्ट हो जाए। फिर अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम या जेल लगाएं और ऐसा रेजर चुनें जिससे कट लगने का खतरा कम हो। बालों की दिशा में ही शेव करें और शेविंग के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें। इससे स्किन को राहत मिलेगी और जलन से बचाव होगा।
संवेदनशील स्किन वालों को डॉक्टर से लेनी चाहिए सलाह
अगर आपकी स्किन बेहद सेंसिटिव है, या आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी या इन्फेक्शन की शिकायत है, तो प्यूबिक हेयर हटाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। गलत प्रोडक्ट या तकनीक का इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
साफ-सफाई ही है असली कुंजी
अंत में यही कहा जा सकता है कि प्राइवेट पार्ट के बाल हटाना या न हटाना आपकी पसंद है, लेकिन साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। चाहे आप बाल रखें या हटाएं, इस नाजुक हिस्से की देखभाल नियमित रूप से और सही तरीके से करनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम से बचा जा सके।