बच्चे के Closet की यू करें सैटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 01:22 PM (IST)

साफ-सुथरा घर देखने बहुत अच्छा लगता है। घर में छोटे बच्चे हो तो इनके खिलौने,कपड़े,फुटवियर आदि और भी कई तरह का सामान इधर-उधर बिखरा रहता है। जिसे संभालने में मां को बहुत परेशानी होती है। यह बात भी सही है कि बच्चा जितना ज्यादा छोटा होगा इसकी जरूरत का सामान भी उतना ही ज्यादा होगा। इस छोटे-छोटे सामान को समेट कर रखना मुश्किल है,ऐसे में आप कुछ क्रिएटिव सोच सकते हैं ताकि नन्हें-मुन्ने की चीजों की संभाल भी रहे और जल्दी-जल्दी में इसे उठाने के लिए आपको दूर भी न जाना पड़े। आइए देखें कुछ तस्वीरें, जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं कि किस तरह बच्चे की अलमारी को रखें 

PunjabKesari
नर्सरी कलोसेट में इस तरह रखें छोटे-छोटे कपड़े। 


खिलौनों को भी दें अलमारी में जगह। 


बच्चे की हर चीज की हो पूरी तरह से संभाल


फुटवियर भी सही तरीके से रखें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static