Fridge को 24 घंटे में कितनी देर तक ऑन रखना चाहिए? जानें सही तरीका
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:27 PM (IST)

नारी डेस्क: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे लोग फ्रिज का इस्तेमाल भी ज़्यादा करने लगे हैं। कुछ लोग तो पूरे दिन फ्रिज को ऑन रखते हैं, ताकि खाने-पीने की चीज़ें खराब न हों। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना जरूरी नहीं होता और इससे आपका बिजली का बिल भी बढ़ सकता है? इस आर्टिकल में जानिए फ्रिज को कब और कैसे चलाना चाहिए ताकि सामान भी सुरक्षित रहे और बिजली की भी बचत हो।
क्या फ्रिज को 24 घंटे ऑन रखना जरूरी है?
साधारण तौर पर लोग मानते हैं कि फ्रिज को दिन भर ऑन रखना ज़रूरी है, खासकर गर्मियों में। लेकिन ये पूरी तरह सही नहीं है। गर्मियों में तापमान ज़्यादा होता है, इसलिए फ्रिज का काम भी बढ़ जाता है। फिर भी आपको बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए फ्रिज को ऑफ करके उसे "रेस्ट" देना चाहिए। एक दिन में 2 से 3 बार, आप फ्रिज को 1 से 2 घंटे के लिए बंद कर सकते हैं। इससे फ्रिज को थोड़ी राहत मिलती है और बिजली की भी बचत होती है।
जरूरी जानकारी – हर फ्रिज एक जैसा नहीं होता
आजकल के फ्रिजों में कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स आ रहे हैं जो बिजली की खपत को कम करते हैं।अगर आपके पास कोई एडवांस मॉडल का फ्रिज है, जिसमें इनवर्टर टेक्नोलॉजी या पावर सेविंग मोड है, तो आप उसे दिन भर भी चला सकते हैं। इन नए मॉडलों में ऑटोमैटिक कूलिंग कंट्रोल होता है, जिससे ज़रूरत के हिसाब से ही बिजली का इस्तेमाल होता है।
ये भी पढ़े: क्या आप भी खा रहे हैं नकली केसर? जानें कैसे करें पहचान
घर से बाहर जाते समय फ्रिज को बंद करें
अगर आप कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं चाहे छुट्टियों पर या किसी काम से, तो फ्रिज को बंद करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, बशर्ते उसमें कोई जरूरी चीज़ स्टोर न हो। बाहर जाते समय फ्रिज को अच्छे से खाली कर लें, सारी खराब या जल्द खराब होने वाली चीज़ें निकाल दें, फ्रिज को साफ करके उसका प्लग निकाल दें, इससे बिजली की भी बचत होगी और फ्रिज के अंदर से बदबू भी नहीं आएगी।
फ्रिज की सफाई भी है ज़रूरी
अक्सर लोग फ्रिज की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। पुरानी सब्ज़ियां, खराब फल या बासी खाना अगर अंदर पड़ा रह जाए तो फ्रिज के अंदर से अजीब सी बदबू आने लगती है। इसलिए हर हफ्ते फ्रिज को एक बार ज़रूर साफ करें जो चीज़ें खराब हो चुकी हों, उन्हें तुरंत बाहर निकाल दें, अंदर के शेल्फ और दरवाज़े को एक गीले कपड़े से पोंछ लें। अगर जरूरत हो, तो थोड़ा बेकिंग सोडा या नींबू का रस इस्तेमाल करें ताकि बदबू न आए
फ्रिज हमारे घर की एक जरूरी मशीन है, लेकिन उसका सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।हर फ्रिज को 24 घंटे चलाना जरूरी नहीं। थोड़ी सी समझदारी से आप बिजली की बचत कर सकते हैं और फ्रिज की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं।