स्किन की 5 समस्याएं होंगी दूर, आज ही ट्राई करें यह टोनर
punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 02:28 PM (IST)
सुंदर और जवां स्किन के लिए अक्सर लड़कियां अलग-अलग प्रोड्क्ट्स लगाना पसंद करती है। मगर केमिकल्सयुक्त ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को सुंदर तो दिखाते है पर साथ ही में नुकसान पहुंचाने का भी काम करते है। इनके इस्तेमाल से स्किन ढीली पड़ने के साथ उम्र से पहले ही अपना नेचुरल ग्लो खोने लगती है। ऐसे में अगर आप इन परेशानियों से बचना चाहती है तो घर पर विटामिन C टोनर बनाकर लगा सकती है। विटामिन सी की अधिक मात्रा होने से यह टोनर स्किन की गहराई से सफाई कर उसमें नमी पहुंचाने का काम करेगा। तो चलिए जानते है इस टोनर को बनाने का तरीका...
सामग्री
विटामिन C पाउडर यानी एस्कॉर्बिक एसिड
ग्रीन टी बैग- 1
डिस्टिल्ड वाटर- 1 कप
बॉटल
विधि
- एक पैन में डिस्टिल्ड वाटर डालकर गर्म करें।
- अब इसमें ग्रीन टी का बैग डालकर 4-5 मिनट रहने दें।
- आप जितना टोनर बनाना चाहते है उसी मात्रा में विटामिन सी पाउडर मिलाएं।
- आप इसे 5% गाढ़ा बनाने के लिए 9 टेबलस्पून ग्रीन टी में 1/2 टेबलस्पून विटामिन C पाउडर हैं और 10% गाढ़ेपन के लिए 9 टेबलस्पून ग्रीन टी में 1 टेबलस्पून मिला सकती है।
- इसमें पाउडर को मिक्स करने के लिए चम्मच की मदद से अच्छे से मिलाएं।
- आपका टोनर बनकर तैयार है। इसे बॉटल में भर कर फ्रिज में स्टोर करें। इस टोनर को आप 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
इसे बनाने के साथ यूज करना भी बेहद आसान है।
- सोने से पहले अपने चेहरे को धोएं।
- फिर कॉटन में थोड़ा सा टोनर लेकर उसे अपने चेहरे व गले पर हल्के हाथों से लगाएं।
- इसे 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें, ताकि यह स्किन में अच्छे से समा जाए।
- पूरी रात लगा रहने दें।
-. सुबह चेहरे को पानी से धोएं।
आप चाहे तो इसे स्प्रे बॉटल में भी भर सकते है। इसतरह आप इस टोनर को कभी भी यूज कर सकते है।
कैसे है फायदेमंद?
विटामिन सी टोनर एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। यह टोनर आपके स्किन को गहराई से पोषण पहुंचाता है। यह पिंपल्स, दाग-धब्बे, ब्लैक हैड्स, डार्क व ढीली पड़ी स्किन आदि त्वचा की 5 मुख्य समस्याओं से राहत दिलाता है। गर्मी के कारण धूप की तेज किरणें चेहरे पर पड़ने से स्किन डल और डार्क नजर आने लगती है। साथ ही त्वचा पर जलन, खुजली आदि होने लगती है। ऐसे में यह टोनर इस स्किन प्रॉबल्म्स से छुटकारा दिलाकर चेहरे पर नैचुरली ग्लो लाने में मदद करता है। इसे लगाने से दिनभर चेहरा खिला-खिला और फ्रेश फील होता है। यह स्किन को लंबे समय तक हैल्दी व जवां रखने में मदद करता है। इसके अलावा स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग और जवां नजर आती है।