दाग-धब्बों से हैं परेशान तो एक बार लगाकर देखें होममेड Scar Removal Cream

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 12:06 PM (IST)

हर एक लड़की साफ और शाइनी स्किन चाहती है। कोई भी यह नहीं चाहता कि उसके चेहरे पर कील या फिर मुंहासे हो इसके लिए लड़कियां कईं तरह के प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं हालांकि चेहरे पर बार-बार पिंप्लस होना या फिर कील मुंहासे  का कारण बहुत सारी चीजें हो सकती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपका खानपान सही हो लेकिन चेहरे पर लगाए गए प्रोडक्ट्स गलत भी हों सकते हैं। हमारे चेहरे की स्किन काफी सॉफ्ट होती है इसलिए हो सके तो बाहरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें। वहीं आमतौर पर लड़कियों के मुंहासें होते हैं और कुछ दिन में ठीक हो जाते हैं लेकिन उसके निशान कितने समय तक नहीं जाते हैं। निशानों से ही चेहरे की सारी खूबसूरती खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इन दाग-धब्बों से परेशान हैं तो आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए एक उपाय बताते हैं। 

PunjabKesari

पहले जान लें एक्ने होने के कारण 

. हार्मोन के बदलाव कारण मुंहासे होना
. स्ट्रेस के कारण
. पीरियड्स साइकिल के दौरान 
. कब्ज के कारण
. स्किन बैक्टीरिया होना
.  पेट अच्छे से साफ होना
. गलत प्रोडक्ट्स लगाना 

बादाम से बनाएं घर पर स्कार रिमूवल क्रीम

अगर आप बाजार के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर के थक चुके हैं तो आज हम आपको घर पर ही इन दाग धब्बों से दूर करने का एक जबरदस्त तरीका बताएंगे। इसके लिए आपको चाहिए 2 बादाम , थोड़ा सा दही, चारकोल । 

PunjabKesari

अब बताते हैं इसे बनाने की विधी 

. 2 बादाम को लेकर गैस पर अच्छे से जला लें
. बादाम को पूरी तरह काला यानि जला दें
. इसके बाद आप उसे एक कटोरी में डालें
. बादाम को अच्छे से पीस लें
. अब आप इसमें चारकोल डालें
. दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और अब आप उसमें थोड़ा सा योगर्ट डालें
. इन्हें आप अच्छी तरह से मिला लें 
. और अब आप के चेहरे पर जहां एक्ने के निशान हैं वहां पर आप इस क्रीम लगाएं। 

क्या है लगाने का तरीका

. पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छे तरीके से धोएं
. अब आप इसे किसी बारीक पिन से या किसी चीज से दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाएं

PunjabKesari
. इसे आप 1 से 2 घंटे के लिए लगा रहने दें
.  2 घंटे के बाद अब आप इसे पानी के साथ धो लें
. फिर आप चेहरा साफ कर लें

दाग-धब्बे दूर करेगी यह क्रीम 

यह क्रीम स्पेशन दाग धब्बे दूर करने के लिए है। इसके इस्तेमाल से आपको खुद ही चेहरे पर बदलाव दिखने को मिलेंगे। इसे प्रयोग करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static