चेहरे के बड़े-बड़े पोर्स एक ही बार में हो जाएंगे बंद, स्किन हो जाएगी एकदम Tight

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:17 PM (IST)

ओपन पोर्स ना सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं बल्कि इनके कारण मुंहासे, ब्लैकहेड्स और एक्ने भी होने लगते हैं। कुछ लड़कियों के पोर्स तो इतने बड़े हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर गड्ढे बनने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको कि त्वचा के पोर्स बड़े क्यों हो जाते हैं और इनका इलाज कैसे किया जाए।

क्यों बड़े हो जाते हैं चेहरे को पोर्स?

. केमिकल प्रोडक्ट्स, क्रीम, पाउडर का अधिक यूज
. प्रदूषण के कारण
. त्वचा का लचीलापन खो जाना
. त्वचा की अच्छी तरह से सफाई ना करना
. गलत तरीके से मसाज करना
. स्क्रबिंग के बाद मास्क ना लगाना

PunjabKesari

चलिए अब आपको बताते हैं पोर्स को साफ करने व बंद करने का तरीका...
पैक बनाने के लिए आपको चाहिए 

अंडे का सफेद भाग - 2 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच
गुलाबजल

बनाने का तरीका

सबसे पहले अंडे के सफेद भाग व नींबू के रस को अच्छी तरह फेंट लें। अब इसे कम से कम 5 मिनट के लिए छोड़ दें। ध्यान रखें कि अगर आपको नींबू का रस सूट नहीं करता तो आप इसमें टमाटर का रस लगा ले या पैक ना लगाएं।

PunjabKesari

पैक लगाने का तरीका

1. सबसे पहले गुलाबजल की मदद से चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करें, ताकि सारी गंदगी व धूल मिट्टी निकल जाए।
2. अब ब्रश की मदद से पैक को पूरे चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें। कम से कम 20 मिनट बाद 
3. एक कॉटन के कपड़े को ताजे पानी में भिगोकर चेहरे को साफ कर लें। अब पानी से चेहरा धो लें।
4. इसके बाद एलोवेरा जेल या कोई भी डे-नाइट क्रीम अप्लाई कर लें। हफ्ते में कम से कम 2 बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

इन बातों का भी रखें ध्यान

. घर से बाहर जाते समय चेहरे को अच्छी तरह कवर करें, ताकि वो धूल-मिट्टी, प्रदूषण से बचा रहे।
. हमेशा सॉफ्ट क्लींजर से पोर्स की सफाई करें। आप इसे कॉटन या स्वैब की मदद से यूज कर सकते हैं।
. नियमित दिन में 2 बार माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं, सुबह और रात को सोने से पहले।
. किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

static