बिना पार्लर जाए घर पर आसानी से करें मैनीक्योर -पेडीक्योर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 02:36 PM (IST)

खूबसूरत चहरे के साथ हाथों और पैरों का सुंदर होना भी बहुत जरूरी होता है। मगर सॉफ्ट हाथों-पैरों और चमकीले नाखूनों के लिए रोज-रोज पार्लर जाना संभव नहीं है। वैसे भी कैमिक्ल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से फायदा होने की जगह पर नुकसान होने लगता है। एेसे में आप घर पर ही मैनीक्योर और पेडीक्योर कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे प्राकृतिक तरीके और बिना पैसे गवाए मैनीक्‍योर और पेडीक्योर किया जा सकता है। 

तो चलिए जानते हैं घर पर पेडीक्योर और मैनीक्योर करने के तरीका।

मैनीक्योर के लिए सामान

नेल पेंट रिमूवर
नेलकटर
कॉटन
टब या बाल्टी
शैम्पू
गुनगुना पानी
मॉइश्चराइजिंग क्रीम
2 टेबलस्पून जैतून का तेल
1 टीस्पनू शक्कर
तौलिया 

PunjabKesari
कैसे करें मैनीक्योर ?

स्टेप- 1 - पहले स्टेप में हाथों के नाखूनों को कॉटन की सहायता से साफ करके फाइलर से उनकी शेप बनाएं। 

स्टेप- 2 - फिर टब में गुनगुना पानी और थोड़ा सा शैम्पू मिलाकर उसमें हाथों को कुछ देर के लिए डूबो दें। अब हाथों को पानी से बाहर निकालकर तौलिए से साफ करें। 

स्टेप- 3 - तीसरे स्टेप में शक्कर और जैतून के तेल को मिलाकर हाथों पर 10 मिनट स्क्रब करें। फिर हाथों को गर्म पानी से धो लें। अब जैतून के तेल से हाथों की मालिश करें। इससे हाथ नर्म होंगे। 

स्टेप- 4 - आखिरी स्टेप में नाखूनों पर अपनी मनपसंद का नेलपॉलिश लगाएं। 

घर पर पेडीक्योर करने की सामग्री:

नेल पेंट रिमूवर
कॉटन
नेल कटर
नेल फाइलर
तौलिया
प्यूमिक स्टोन 
नेल ब्रश
स्क्रब करने का ब्रश
शहद
मॉइश्चराइजिंग क्रीम 
नींबू कटे हुए
गेंदें का फूल 
हर्बल शैम्पू
टब और गुनगुना पानी

कैसे करें पेडीक्योर ?

स्टेप- 1 - सबसे पहले पैरों के नाखूनों को साफ करें और फिर उनको नेल फाइलर से शेप दें। 

PunjabKesari
स्टेप- 2 - अब टब में गुनगुना पानी डालकर उसमें नींबू की स्लाइस और गुलाब या गेंदे के फूलों की कलियां डालें। फिर उसमें अपने पैरों को 10-15 मिनट के रखें। जब पैरों की त्वचा नर्म हो जाए तो नाखूनों को ब्रश से साफ करें। एड़ियों को साफ करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें और सारी डेड स्किन निकाल लें।

स्टेप- 3 - इसमें नींबू की स्लाइस को अपने पैरों पर हल्के हाथों से लगाएं। फिर अपने गुनगुने पानी से अपने पैरों को धो लें। 

स्टेप- 4 - 2 टीस्पून शहद में थोड़ी सी मॉइश्चराइजिंग क्रीम मिलाकर स्क्रब करें। थोड़ी देर स्क्रब करने के बाद पैरों को फिर से गुनगुने पानी से साफ करें। 

स्टेप- 5 - आखिरी स्टेप में पैरों को अच्छे से धोने के बाद तौलिए से पोंछ लें। पैरों को अच्छे से सूखाने के बाद क्रीम लगाएं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nisha thakur

Related News

static