सर्दियों में फ्रिजी और रुखे बालों से हो गए हैं परेशान तो लगाएं ये Homemade Masks
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 06:28 PM (IST)

बदलता मौसम त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी कई समस्याएं खड़ी कर देता है। ठंडी हवाओं के चलने के कारण बाल रुखे और बेजान होने लगते हैं। ऐसे में महिलाएं बालों की ठीक करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी समस्या से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे में आप सिर्फ इस घरेलू मास्क के जरिए ही रुखे बालों से राहत पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...
एलोवेरा मास्क
आप फ्रेश एलोवेरा से तैयार मास्क बालों में लगा सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
सामग्री
फ्रेश एलोवेरा - 1
विटामिन-ई कैप्सूल - 2
दूध - 2 चम्मच
कॉफी - 1 चम्मच
शैंपू - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक मिक्सर में एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल, दूध, कॉफी और शैंपू डालें।
. सारी चीजों को अच्छे से ग्राइंड कर लें।
. तैयार मास्क अपने बालों में लगाएं।
. हल्के हाथों से बालों की मसाज करें और कुछ समय के लिए बालों में लगा रहने दें।
. 20-30 मिनट बाद बालों के सादे पानी से धो लें।
ओट्स हेयरमास्क
आप ओट्स से तैयार हेयरमास्क भी बालों में लगा सकते हैं।
सामग्री
ओट्स - 1 कप
बादाम का तेल - 2 चम्मच
दूध - 2 कप
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक बर्तन में ओट्स डालें।
. फिर इसमें बादाम का तेल और दूध मिला दें।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके आप बालों में लगाएं।
. 30 मिनट बाद बालों को सादे पानी से धो लें।
केला मास्क
केले में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। यह बालों को हाइड्रेशन से बढ़ाते हैं।
सामग्री
केला - 1
शहद - 2 चम्मच
अंडा - 1
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक बर्तन में केला डालकर अच्छे से मैश कर लें।
. फिर इसमें अंडा तोड़कर और शहद मिलाएं।
. सारी चीजों को मिक्स करके मास्क तैयार कर लें।
. 30 मिनट के लिए मास्क को बालों में लगाएं।
. तय समय के बाद बाल शैंपू से धो लें।
जिलेटिन हेयरमास्क
जिलेटिन हेयरमास्क भी आप बालों में लगा सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
सामग्री
जिलेटिन - 1 टेबलस्पून
एप्पल साइड विनेगर - 1 चम्मच
एसेंशियल ऑयल - 2 बूंदें
गर्म पानी - 1 कप
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक बर्तन में जिलेटिन डालें।
. उसमें एप्पल साइड विनेगर और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं।
. फिर इस मिश्रण को मिक्स कर लें।
. मिक्स करके इसे गर्म पानी में मिलाएं और मास्क बना लें।
. मास्क को 15 मिनट के लिए बालों में लगाएं।
. तय समय के बाद बाल सादे पानी से धो लें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

अमेरिका ने खोली चीन की पोल, ताइवान स्ट्रेट में घुसे विध्वंसक चीनी पोत का वीडियो किया जारी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

कार से अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी काबू