चेहरे के खुले पोर्स बंद करेगा ये फेसपैक, देखिए बनाने और लगाने का तरीका
punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 02:19 PM (IST)
हमारी बॉडी पर छोटे-छोटे पोर्स मौजूद होते हैं, मगर यह पोर्स बंद ही रहें तो अच्छी बात है। अगर चेहरे पर मौजूद पोर्स ओपन होने लग जाते हैं, तो चेहरे पर मिट्टी के कण आपकी त्वचा के अंदर चले जाते हैं। जिससे कई तरह की स्किन प्रॉबल्मस पैदा होती हैं। अगर आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स ओपन हैं और आप इन्हें बंद करना चाहती हैं तो आज से ही अप्लाई करना शुरु करें यह फेस पैक...
पैक बनाने के लिए सामग्री:
-दही - 1 चम्मच
-रोज वॉटर - आधा चम्मच
-नींबू का रस - आधा चम्मच
-मुल्तानी मिट्टी पाउडर - आधा चम्मच
पैक बनाने और लगाने का तरीका...
- एक-एक करके सभी चीजों को कटोरी में डालते जाएं, और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
- पेस्ट तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर ऊपर की तरफ हाथ ले जाते हुए लगाते जाएं।
- आपका पैक लगभग 10 मिनट तक सूख जाएगा।
- सूखने के बाद नार्मल पानी के साथ चेहरा धो लें।
- इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार जरूर करें।
पैक लगाने के फायदे
ओपन पोर्स
सबसे पहला फायदा तो आप जानते ही हैं, कि इससे चेहरे के ओपन पोर्स बंद होंगे और आपकी स्किन क्लीन एंड क्लीयर नजर आएगी।
स्किन टोन होगी Even
कुछ लोगों के चेहरे की स्किन टोन एक जैसी नहीं होती, कहीं की त्वचा डार्क तो कहीं लाइट स्किन दिखाई देती है। इस पैक के इस्तेमाल से आपकी हर तरह की स्किन प्रॉबल्म जल्द खत्म होगी।
टैनिंग
गर्मियों में स्किन पर हुई टैनिंग को दूर करने का यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। साथ ही इसे लगाने से चेहरे को एक फ्रेश लुक मिलती है, जिससे गर्मियों में आपको ज्यादा मेकअप करने की भी जरूरत नहीं पड़ती ।