दूर होगा होंठों के आसपास का कालापन, घर पर यूं बनाएं Beetroot Serum

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 05:25 PM (IST)

सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या आम होती है। इसके कारण कई बार त्वचा को जोर से रगड़ने पर स्किन रैशेज पड़ जाते हैं। इसकी वजह से चेहरे पर कालापन बढ़ने लगता है। मगर ये काले धब्बे होंठों के आसपास की स्किन पर ज्यादा दिखाई देते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए आप बाजार से कोई कैमिकल वाली क्रीम या अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट लेने की जगह पर घर चुकंदर से नेचुरल फेस सीरम बना सकती है। एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर बीटरूट स्किन को गहराई से पोषित करके उसे साफ, निखरी, मुलायम व जवां बनाएं रखने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

चुकंदर फेस सीरम बनाने की आवश्यक सामग्री

चुकंदर- 1/4
विटामिन ई कैप्सूल- 1
एलोवेरा जेल- जरूरत अनुसार

PunjabKesari

ऐसे बनाएं चुकंदर फेस सीरम

. सबसे पहले चुकंदर को धोकर छील लें।
. अब इसको कद्दूकस करके जूस निकालें।
. इसके बाद इसमें बाकी की सामग्री डालकर अच्छे से मिलाएं।
. अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो इसमें टी-ट्री ऑयल की 5-6 बूंदें मिला लें।
. लीजिए आपका होमेमेड नेचुरल चुकंदर फेस सीरम बनकर तैयार है।
. इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

ऐसे करें चुकंदर फेस सीरम इस्तेमाल

. सोने से पहले चेहरे पर लगा सारा मेकअप पर क्रीम उतार लें। ताकी चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी साफ हो जाएं।
. इसके बाद कॉटन या उंगली की मदद से चुकंदर सीरम लेकर इसे पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
. आप इससे कुछ सेकेंड चेहरे की मसाज भी कर सकती हैं।
. अगली सुबह नॉर्मल पानी से इसे साफ कर लें।
. कुछ दिनों तक इस सीरम को लगातार लगाने से आपको फर्क नजर आएगा।

PunjabKesari

चुकंदर फेस सीरम लगाने के फायदे

. इससे आपकी स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा।
. चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, पिंपल्स, काली पड़ी स्किन साफ होकर ग्लोइंग नजर आएगी।
. डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरा फ्रेश, खिला-खिला व गुलाबी नजर आएगा।

pc: myuchar and ewsells


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static