कितनी भी पुरानी जिद्दी काली झाइयां, 7 दिन में होगी गायब
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 12:37 PM (IST)
स्किन टैनिंग से लेकर जिद्दी पिगमेंटेशन स्पॉट तक, इन दिनों कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। मगर, झाइयों का अगर समय रहते इलाज ना किया जाए तो इन्हें मिटाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक नुस्खा बताएंगे जिससे ना सिर्फ टैनिंग बल्कि जिद्दी झाइयां भी दूर हो जाएगी। वहीं, अगर आपके चेहरे पर पुरानी झाइयों के दाग है तो वो भी इससे फीके पड़ जाएंगे।
इसके लिए आपको चाहिए
नींबू का रस - 1 चम्मच
बादाम तेल - 1/4 चम्मच
एलोवेरा जेल - 1/4 चम्मच
शहद - 1/4 चम्मच
पैक बनाने का तरीका
1. एक बाउल में नींबू का रस निकाल लें। इसमें से बीजों को अलग कर दें।
2. अब इसमें बाकी सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले क्लीजिंग मिल्क, फेसवॉश से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।
2. इसके बाद तैयार मिश्रण को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे कम से कम 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. फिर नींबू के छिलका लेकर हल्के-हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। ऐसा कम से कम 5-7 मिनट करें।
4. फिर इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।
5. आखिर में एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आप अपनी स्किन के हिसाब से डे या नाइट क्रीम भी लगा सकते हैं।
क्यों फायदेमंद है यह नुस्खा?
. नींबू के रस में साइट्रिक एसिड और सौम्य ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो मेलेनिन पिग्मेंटेशन को तोड़कर काले धब्बे को कम कर सकता है।
. बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देता है। यह काले घेरे, डार्क स्पॉट, हाइपरपिग्मेंटेशन, बढ़ती उम्र की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।
. एलोवेरा में एलोइन होता है, जो एक प्राकृतिक डिपिगमेंटिंग यौगिक है। यह हाइपरपिग्मेंटेशन, काले-धब्बे और जिद्दी झाइयों को कम करने में मददगार है।
. शहद में हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है, जो पिंपल्स के निशान और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है।