बड़ा कारगर है यह नुस्खा, मिनटों में गायब होंगे आंखों के काले घेरे

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 04:39 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि उसकी खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे लेकिन मौसम में बदलाव आने से सबसे ज्यादा असर चेहरे पर ही दिखाई देता है। गर्मी के मौसम में तो चेहरे पर सुस्ती के साथ-साथ आंखों के नीचे काले घेरे भी साफ दिखाई देते हैं, जिसे मेकअप के साथ छुपाना भी कोई आसान काम नही है। आंखों के नीचे के ये काले घेरे यानि डार्क सर्कल सेहत के बारे में भी बहुत कुछ बयान करते हैं। लड़का हो या लड़की किसी को भी यह परेशानी हो सकती है। आप इसके लिए घरेलू नुस्खे अपना कर जल्दी राहत पा सकते हैं। 

 

काले घेरों के कारण
- कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल करना
- नींद पूरी न करना
- स्मोकिंग या अल्कोहल की लत
- खून की कमी
- मौसम में बदलाव
- शरीर में पानी की कमी
 

घरेलू उपचार
कुछ लोग इन घेरों को कम करने के लिए महंगे ब्यूटी प्रॉडक्टस का सहारा लेते हैं लेकिन आप रसोई में आम इस्तेमाल होने वाले टमाटर और नींबू का इस्तेमाल करने इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। 
 

जरूरी सामग्री 
1 टीस्पून नींबू का रस

PunjabKesari
1 टीस्पून टमाटर का रस
एक चुटकी आटा

PunjabKesari
एक चुटकी हल्दी


इस्तेमाल का तरीका
एक कटोरी में सारी सामग्री को एक साथ मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार करें। अब  इस पेस्ट को आखों के काले घेरों पर अप्लाई करें और 20 मिनटों लगा रहने दें।  20 मिनटों के बाद ठंडे पानी से आंखें धोकर साफ कर लें। इस प्रयोग के इस्तेमाल से आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे बिल्कुल गायब हो जाएंगे। आप हफ्ते में 3-4 बार भी इस पैक को लगा सकते हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static