चेहरे और बालों की खूबसूरती को बढ़ाए ये उपाय

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 11:23 AM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखे लेकिन इस बदलते समय में पोल्यूशन के कारण लोगों को त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे- पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां और रुखे बाल। लोग इससे बचने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें काफी खर्चा हो जाता है। एेसे में आप इन परेशानियों से बचने के लिए चावल की माढ़ का इस्तेमाल करें। इसमें कई तरह के मिनरल्स और विटामिन होते है जो बालों और त्वचा की सुंदरता को बढ़ाते हैं। आइए जाने इसके फायदे।
 
1. बाल 
लंबें और मजबूत बालों का सपना हर किसी का होता है। एेसे में चावल की माढ़ बालों को तेजी से लंबा करने में मददगार है। इसमें कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं  जो बालों को जल्द ही लंबा और घना बनाते हैं। 

2. ग्लोइंग स्किन
इसके पानी में शहद, दूध और थोड़ा बेकिंग सोड़ा निला कर निक्स करें और चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे में चमक तो आएगी ही साथ में त्वचा की रंगत में भी सुधार आएगा।

3. झुर्रियां
चावल के पानी को काॅटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। एेसा करने से झुर्रियों से राहत मिलेगी।

4. टैनिंग
1 चम्मच चावल के पानी में आधा चम्मच शहद मिला कर लगाने से टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

5. साॅफ्ट स्किन
1चम्मच चावल के पानी में 1 चम्मच टमाटर का रस मिला कर लगाने से त्वचा में निखार आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static