असरदार नुस्खा: पोहे से बनाएं स्क्रब, बस 1 दिन में ही दिखेगा निखार

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 10:28 AM (IST)

पोहा आज कल घर-घर बनाकर खाया जाता है। यह हमारी सेहत के लिए जितना असरदार होता है उतना ही यह हमारी स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है। आज कल हमारे आस-पास इतना प्रदूषण है कि हमे अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। लड़कियां अपनी स्किन केयर रूटीन में पैक और स्क्रब लगाना नहीं भूलती हैं लेकिन कईं बार स्क्रब से भी चेहरे पर वो निखार नहीं मिलता है। तो ऐसे में हम आपको पोहे से बना होममेड स्क्रब और फेसपैक बनाने की विधी बताते हैं जिसे लगाने से आपको एक ही दिन में चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा।  ये पैक खासकर ड्राई और ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है। तो चलिए आपको बताते हैं स्क्रब बनाने की विधी...

PunjabKesari

ऐसे करें पोहे का उपयोग

पोहे से स्क्रब बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको चाहिए पोहा और थोड़ा सा और सामान। 
 
ऐसे बनाएं घर पर स्क्रब 

. थोड़ा सा पोहा लें
.  इसके साथ आप चने की दाल लें 
. अब आप एक कप चावल लें 
. एक कप रागी लें

इस तरह बनाएं स्क्रब 

. इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको एक बात खास ध्यान में रखनी चाहिए कि आप यह सारा सामान अच्छे से पीसना नहीं है बल्कि आपको इसको थोड़ा मोटा मोटा और दरदरा रखना है तभी यह स्क्रब काम करेगा। 
. इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले आप पोहा, चने की दाल, चावल और रागी को पीस लें
. याद रखें कि इसका पाउडर नहीं बनाना है बल्कि आपको इसे दरदरा रखना है

PunjabKesari

स्क्रब लगाने की विधी 

. पहले आप अपने चेहरे को पानी से धो लें
. अब आप इस स्क्रब को लें और इसके साथ हल्के हाथ से मसाज करें
. आप इसे 15 से 20 मिनट तक इसकी मसाज करें और आपको खुद ब खुद असर देखने को मिलेगा

आप इस स्क्रब का इस्तेमाल फेस मास्क के रूप में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से फेसपैक बनाने की भी जरूरत नहीं है आपको बस इसमें ही कुछ ही चीजें एड करनी हैं। 

. इस स्क्रब पाउडर को फेसपैक बनाने के लिए आप इसमें ...
. दही, गुलाबजल, एलोवेरा जेल, दूध डालकर इसका फेसपैक बना सकती हैं। और अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। 

पोहा स्क्रब लगाने के फायदे 

PunjabKesari

1. त्वचा को बानए शाइनी
2. स्किन के डेड सेल्स को करे दूर
3. ऑयली स्किन के लिए भी बेस्ट
4. स्किन लटकने से बचाए
5. चेहरा दिखती है यंग
6. चेहरे की गंदगी को करे साफ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static