बुरा ना मानो होली है'' यादगार बन जाएगा रंगों का त्योहार, होली पर इस तरह से करें Home Decoration

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 01:10 PM (IST)

त्योहारों के समय घर में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। खासकर होली, दीवाली तो ऐसे त्योहार हैं जो आशियाने को एक अलग ही वाइब्स देते हैं। होली का त्योहार आने वाला है। रंगों के त्योहार की खासियत यह है कि होली पार्टी में सभी को कलरफुल डेकोरेशन बहुत ही पसंद आती है। रंग-बिरंगे डेकोर से सजा घर हर किसी की सुंदरता को चार-चांद लगा देता है। ऐसे में अगर इस होली आप भी होम डेकोर करने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं...

पतंगे और रंग-बिरंगे कुशन्स आप घर के एक कोने में रखकर होली वाइब्स क्रिएट कर सकते हैं। 

अगर आप घर के बाहर डेकोरेशन कर रहे हैं तो इस तरह से अपना घर सजा सकते हैं। 

इस तरह पेपर काटकर उन्हें अलग स्टाइल में घर के बीच में सजा सकते हैं। 

सिर्फ घर ही नहीं बल्कि टेबल भी आप यूनिक तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। 

पार्टी में इस तरह की छोटी-छोटी कांट की बोतल लगाकर होम डेकोर को अलग लुक दे सकते हैं। 

अगर मेहमानों को गिफ्ट देने वाले हैं तो इस तरह से डिब्बे को डेकोरेट करके दे सकते हैं। 

कलरफुल होली वाइब्रेशन के लिए आप यह आइडिया भी एकदम परफेक्ट रहेगा।

होली पार्टी में इस तरह से रंग रखकर एक यूनिक वाइब से पार्टी को और भी शानदार बना सकते हैं। 

सिर्फ घर को ही बल्कि रंग-बिरंगे परदे लगाकर भी आप होम डेकोर कर सकते हैं। 

इस तरह के स्टीकर्स लगाकर भी आप होली पर घर सजा सकते हैं। 

Content Writer

palak

Related News

त्योहारों में तोरण के बिना अधूरी है घर की सजावट, इस बार  ट्राई करें ये स्पेशल डिजाइन

शांति और सुकून के लिए मोर पंख से सजाएं अपना घर,  महक उठेगा कोना-कोना

घर को स्वर्ग बना देती हैं पत्नी की यह आदतें

घर को स्वर्ग बना देती हैं पत्नी की यह आदतें

अपने घर को  फूलों से करें रोशन, खराब से खराब मूड भी हो जाएगा ठीक

सजावट के रंग से लेकर मूर्ति की दिशा तक, ''गणपति स्थापना'' के वक्त रखें इन नियमों का खास ध्‍यान

आउटडोर लिविंग स्पेस को  Multifunctional Furniture से बनाएं परफेक्ट

अब नहीं खरीदना पड़ेगा बाजार का महंगा कंडीशनर, घर पर ही बनाएं हेयर कंडीशनर

बाजार जाने का झंझट खत्म, अब घर पर भी आसानी से उगाया जा सकता है पान का पौधा

कब्ज को अलविदा कहने के पुराने और असरदार घरेलू नुस्खे