Baisakhi Vibes के लिए पंजाबी तरीके से सजाएं अपना आशियाना, यूनिक डेकोर की करेंगे सब तारीफ
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 09:57 AM (IST)
पंजाबियों का प्रसिद्ध त्योहार बैसाखी आने में कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल अप्रैल महीने में बैसाखी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। खासकर उत्तर भारत के राज्यों में यह त्योहार नया उत्साह और आनंद लेकर आता है। त्योहार हो और घर की सजावट न हो तो ऐसा हो नहीं सकता। ऐस में अगर आप भी बैसाखी पर घर सजाने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं होम डेकोर के कुछ लेटेस्ट आइडियाज...
घर के कॉर्नर में आप इस तरह के फूलों को सजा सकते हैं ।
लाइट्स और दीया के साथ आप अपना घर बैसाखी के लिए डेकोरेट कर सकते हैं।
फूलों से या फिर रंगों की रंगोली आप त्योहार पर घर में बना सकते हैं।
पूरे घर को रोशन करने के लिए आप इस तरह की लाइटिंग अपने घर में लगा सकते हैं।
घर को आप येलो डेकोरेशन के साथ भी बैसाखी पर सजा सकते हैं।
येलो फूलों के साथ भी आप बैसाखी पर अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं।
बैसाखी पर आप इस तरह की सजावट करके घर को पंजाबी लुक दे सकते हैं।
इस तरह की डेकोरेशन भी बैसाखी के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। रंग-बिरंगी केतली और लैंपस के साथ घर सजा सकते हैं।
फ्रेश फूल भी आप घर की डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह के फूलों की टोकरियां आप घर के अलग-अलग कॉर्नर में लगा सकते हैं।
रंग-बिरंगे कुशन्स और चादर आप होम डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।