हाॅलीवुड तक पहुंचा किसानों का आंदोलन, मिया खलीफा से लेकर अमांडा सेर्नी ने किया सपोर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 12:56 PM (IST)
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। पहले जहां उन्हें पंजाब के लोग सपोर्ट कर रहे थे वहीं अब किसानों को पूरी दुनिया का समर्थन मिलने लगा है। बाॅलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के बाद अब किसानों के समर्थन में हाॅलीवुड सितारें भी आ गए हैं। हाल ही में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने किसानों का समर्थन किया। वहीं अब एक के बाद एक हाॅलीवुड सेलेब्स किसान आंदोलन पर अपनी राय रख रहे हैं।
मिया खलीफा
मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मानवाधिकार का उल्लंघन, ये क्या हो रहा है? नई दिल्ली के आसपास उन्होंने इंटरनेट सेवा काट दी है। इसी के साथ मिया खलीफा ने #FarmersProtest का इस्तेमाल किया है। '
What in the human rights violations is going on?! They cut the internet around New Delhi?! #FarmersProtest pic.twitter.com/a5ml1P2ikU
— Mia K. (Adri Stan Account) (@miakhalifa) February 3, 2021
ग्रेटा थनबर्ग
क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों का सपोर्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हम भारत के किसान आंदोलन के साथ खड़े हैं।'
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
https://t.co/tqvR0oHgo0
अमांडा सेर्नी
एक्ट्रेस और माॅडल अमांडा सेर्नी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दुनिया देख रही है। इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय, पंजाबी या दक्षिण एशियाई होने की ज़रूरत नहीं है। आपको बस मानवता की परवाह करनी है। हमेशा बोलने की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता, बुनियादी मानव और नागरिक अधिकारों, समानता और श्रमिकों के लिए गरिमा की मांग करें।'
गौरतलब है कि इससे पहले पॉप स्टार रिहाना ने ट्विटर पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर कर लिखा था, 'हम किसानों की बात क्यों नहीं कर रहे। जिसके बाद रिहाना के सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी।
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021