पिता की मौत के 7 दिन बाद हिना खान को एक और झटका, अब फिर हुई फैमिली से दूर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 10:34 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान पर इन दिनों दुखों के बादल छाए हुए हैं। 7 दिन पहले एक्ट्रेस के पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए और अब हिना कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस बात की जानकारी खुद हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। 

हिना ने पोस्ट कर लिखा- 'इस बेहद मुश्किल और चुनौती भरे समय में, मैं कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव हो गई हूं. डॉक्टर्स के मार्गदर्शन में, मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है और सभी जरूरी एहतियात बरत रही हूं. जो मेरे संपर्क में आए उनसे आग्रह करती हूं कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मुझे बस आपकी दुआओं की जरूरत है, सुरक्ष‍ित रहें और ख्याल रखें'. हिना की इस पोस्ट को देखने के बाद कई सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की कामना की है और उन्हें हिम्मत भी दी है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

पिता की मौत से हिना इस कदर सदमे में हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया से भी ब्रेक ले लिया है। हाल में ही एक्ट्रेस ने सोशल मीड‍िया से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी. हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "मेरे पिता 20 अप्रैल 2021 को हमे छोड़कर जन्नत में चले गए. मैं आप सभी की आभारी हूं, जिन लोगों ने मुझे फोन करके मेरा और परिवार का हाल-चाल पूछा, इस मुश्किल घड़ी में. मैं और मेरा परिवार, दोनों ही पिता के निधन का शोक मना रहे हैं. मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स मेरी टीम हैंडल करेगी, आगे के प्रोजेक्ट्स के बारे में भी वही बताएगी. आप सभी का शुक्रिया मुझे सपोर्ट करने और प्यार देने के लिए. हिना खान." 

PunjabKesari

बता दें कि मुंबई में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हिना खान के अलावा बीते दिन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े कोरोना पॉजिटिव पाई गई। एक्टर सोनू सूद भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए ही मुंबई में लॉकडाउन लगा हुआ है और सेलेब्स ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने घर पर ही बिता रहे हैं। 

PunjabKesari

हिना भी पिता की मौत से पहले कश्मीर में अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही थी। वह इस वक्त अपनी फैमिली के साथ घर पर ही है। हम सब यही दुआ करते हैं कि इस दुख भरी घड़ी में भगवान हिना को इन सब से लड़ने की ताकत दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static