हिमांशी का फूटा गुस्सा: बोलीं – ‘दो कौड़ी का इंसान’, मांगे 10 लाख रुपये वापस!
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:02 PM (IST)

नारी डेस्क: 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उसके असली चेहरे को सबके सामने लाने की कोशिश की है।
कलाकारों के नाम पर करता है धोखाधड़ी
हिमांशी के अनुसार, यह शख्स पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ घुलता-मिलता है और खुद को बड़ा बताकर नए लोगों को गुमराह करता है। वह दावा करता है कि वह गाने और फिल्में दिलवाता है।
पर्सनल जानकारी का कर रहा है गलत इस्तेमाल
अभिनेत्री ने कहा कि यह शख्स न सिर्फ उनकी बल्कि कई अन्य कलाकारों की व्यक्तिगत जानकारी का गलत इस्तेमाल कर रहा है। हिमांशी को यह बात तब पता चली जब उनकी टीम को एक नई लड़की से यह जानकारी मिली।
ये भी पढ़ें: 8 महीने की मासूम की जान बचाकर दिशा पाटनी की बहन ने दिखाई मानवता की मिसाल
10 लाख रुपये उधार लेकर नहीं किए वापस
हिमांशी ने अपने पोस्ट में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इस शख्स को 10 लाख रुपये उधार दिए थे, जो अब तक वापस नहीं किए गए हैं। उन्होंने लिखा, "तेरी औकात नहीं कि तू मेरा नाम लेकर नई लड़कियों को प्रभावित करे।"
अब नहीं करेंगी चुप्पी
हिमांशी ने यह भी साफ कर दिया कि अब वह इस मामले को नजरअंदाज नहीं करेंगी। उन्होंने सभी कलाकारों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि वह इस शख्स को नाम लेकर पहचान नहीं देना चाहतीं, लेकिन वह किसी दलाल से कम नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
हिमांशी का यह गुस्से भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस मामले में सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं।