अंबानी हाउस के नौकरों की सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 02:00 PM (IST)

भारत के सबसे अमीर अंबानी परिवार हमेशा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। साउथ मुंबई में रहने वाले मुकेश अंबानी सबसे एक्सपेंसिव हाउस 'एंटीलिया' के मालिक है। इस घर की कीमत एक मिलियन अमेरिकन डॉलर से भी ज्यादा है। इस घर में 27 इमारत है। अब जाहिर-सी बात है कि ऐसे बड़े घर की देखभाल के लिए लोगों की जरुरत भी होगी। तो बतादें कि इस घर की देखभाल 600 लोग मिलकर करते है। इन्हें सेलेक्ट करने के लिए भी बहुत सारे पैमाने होते है। आइए आपको बताते है अंबानी हाउस के नौकरों की सैलरी और उनके सिलेक्शन की प्रक्रिया...... 

PunjabKesari

कैसा है ये हाउस 'एंटीलिया'?

-इस घर में 27 इमारत है। 
-घर की केयर में पूरे 15 लाख रुपए प्रति महीने लगते है। 
-आरपीएफ की सिक्योरिटी भी दी जाती है। 
-150 से ज्यादा कार यहां पार्क की जाती है जिसके लिए 7 मंजिल गैराज भी है। 
-एक होम थिएटर के साथ हेलीकाप्टर को उतारने के लिए 3 हेलिपैड और स्विमिंग पूल है। 
-इसी घर में मंदिर, गार्डन और 2 हेल्थ सेंटर भी उपलब्ध है। 

PunjabKesari

कैसे होती है नौकरों की सिलेक्शन ?

-सबसे पहले अखबार में जो लोग इस पोस्ट के लिए रुचि रखते है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 
-फिर उनकी लिखित परीक्षा होती है। जिसमें होटल मैनेजमेंट और सामान्य ज्ञान के सवाल पूछें जाते है। 
-इस परीक्षा में पास होना पड़ता है। तब जाकर 'एंटीलिया' में काम करने का मौका मिलता है। 

PunjabKesari

नौकरी मिलने पर सैलरी के आलावा भी मिलती है सुविधाएं 

-इन 600 लोगों को पहले 6000 रुपए प्रति महीना सैलरी मिला करती थी। जी हां, पहले उनकी सैलरी इतनी होती थी। मगर अब इन लोगों को कम से कम 2 लाख रुपए प्रति महीना सैलरी मिलती है। 
-यहीं-नहीं सैलरी के साथ-साथ उन्हें सेफ्टी और हेल्थ बीमा भी दी जाती है। 
-इन लोगों के किसी एक बच्चें को अमेरिका जाकर पढ़ने का मौका भी मिलता है। 

PunjabKesari

कैसा है अंबानी परिवार का अपने घर के नौकरों से व्यवहार ?

रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी जी के साथ-साथ परिवार का हर व्यक्ति घर के नौकरों से बहुत अच्छा व्यवहार करता है। उन्हें हर कदम पर स्पोर्ट करना और उनके परिवार की जरुरतों को पूरा करना मानों उनका ही कर्तव्य हो। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Related News

static