प्राइवेट पार्ट की सफाई करने के भी हैं कई नुकसान!

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 07:27 PM (IST)

ब्यूटीः अधिकतर लोग प्राइवेट पार्ट के बारे में बात करना पसंद नहीं करते लेकिन इससे जुड़ी कई बाते एेसी हैं जो लोगों को पता होनी बहुत जरूरी हैं। पहले लोग अपने प्राइवेट अग के बाल साफ नहीं करते थे लेकिन आजकल लड़के-लड़कियां कई प्रोडक्ट्स के साथ इन्हें साफ करते हैं। बाल हटाने से कई साइड इफेक्ट्स हो सकते है। आज हम आपको बताते है कि इन कारणों की वजह से प्राइवेट पार्ट के बाल नहीं हटाने चाहिए।

1. बदबू की समस्या
बाल हटाने के बाद पसीने की अजीब सी बदबू आने लगती है। एेसी समस्या अधिकतर शादीशुदा लोगों में देखने को मिलती हैं। 

2. पसीना
प्राइवेट पार्ट को साफ करने से बालों के छिद्रों से पसीना निकलता है, जिससे लड़कियों को कई तरह बीमारियां हो सकती हैं। 

3. तापमान को रखते हैं सही
असल में बाल प्राइवेट पार्ट का तापमान सही रखते हैं इसलिए बेहतर है कि आप इन्हें साफ न करें। 

4. औरतों की प्रैग्नेंसी में है फायदेमंद
गुप्त बालों को लड़कियों की उपयोगी बताया जाता है। कई शोध में पाया गया है कि इन बालों की मदद से लड़कियां जल्दी और आसानी से प्रैग्नेंट हो जाती हैं।

5. फुंसी-फोड़ों से दूर
प्राइवेट पार्ट को साफ करने से फोड़े-फुंसियां हो जाती हैं। यहां के बाल फोड़ों और दानों से पुरुष और औरत दोनों की रक्षा करते हैं।

Punjab Kesari