Hariyali Teej 2024: इन 7 चीजों के बिना अधूरी है पूजा की थाली, आप भी इन्हें रखना न भूलें
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 02:05 PM (IST)
नारी डेस्क: सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है, जो इस बार बुधवार, 7 अगस्त 2024 को आ रही है। इस विशेष दिन पर श्री गणेश भगवान की पूजा की जाती है और यह व्रत संतान प्राप्ति की इच्छा को पूरा करने में मान्यता प्राप्त है। हरियाली तीज की पूजा के लिए थाली तैयार करते समय कुछ महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखना चाहिए:
पान के पत्ते
पूजा की थाली में पान के पत्ते अवश्य रखें। इन्हें भगवान विष्णु का निवास स्थान माना जाता है और इनकी पूजा में शामिल करना शुभ माना जाता है।
कुमकुम और अक्षत
पूजा के दौरान कुमकुम और अक्षत को थाली में अवश्य रखें। कुमकुम वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने में मदद करता है। अक्षत का प्रयोग भी पूजा में विशेष महत्व रखता है।
सुपारी
शादीशुदा महिलाओं को पूजा की थाली में पांच सुपारी अवश्य रखनी चाहिए। सुपारी को श्री गणेश का प्रतीक माना जाता है और इसे पूजा में शामिल करने से संतान के भाग्य में वृद्धि होती है।
सुखदायक फूल
पूजा की थाली में विभिन्न प्रकार के ताजे फूलों को शामिल करें। खासतौर पर हरियाली तीज के अवसर पर हरी चटकीली और सुगंधित फूल जैसे गुलाब, चमेली, और गेंदे के फूल विशेष रूप से शुभ माने जाते हैं।
नैवेद्य (भोग)
पूजा की थाली में नैवेद्य के रूप में कुछ स्वादिष्ट मिठाइयाँ और फल जरूर रखें। विशेष रूप से मोदक और लड्डू भगवान गणेश को प्रिय होते हैं, इसलिए इनका भोग अर्पित करना अच्छा होता है।
रुद्राक्ष
पूजा की थाली में रुद्राक्ष भी रखें, जिसे भगवान शिव का प्रतिनिधि माना जाता है। इसे पूजा के दौरान भगवान गणेश को अर्पित करने से व्रत का फल शीघ्र प्राप्त होता है।
चंदन का टीका
पूजा के दौरान चंदन का टीका बनाकर भगवान गणेश के माथे पर अर्पित करें। चंदन का उपयोग शीतलता और शांति का प्रतीक होता है और पूजा में विशेष महत्व रखता है।