घर में फ्री पड़ा है Hallway एरिया तो प्लांट्स से करें डैकोरेशन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 12:23 PM (IST)

ज्यादातर घरों में कॉरिडोर (Hallway) सुस्त और उबाऊ होते हैं, जबकि यह घर की सबसे यूजफुल जगह है। अगर आपके के हॉलवे भी फीके पड़े हैं तो आज हम आप उन्हें प्लांट्स के जरिए डैकोरेट कर सकते हैं। आज हम आपको हॉलवे एरिया को सजाने के लिए प्लांट डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देंगे जो सजावट के साथ घर को ताजगी भी देंगे।

PunjabKesari

आप कॉरिडोर के हिस्से को प्लांट डैकोरेट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कम स्पेस में डैकोरेशन करने का इससे बेहतर तरीका कोई ओर हो ही नहीं सकता।

PunjabKesari

आप प्लांट स्टैंड के जरिए भी घर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

हैंगिंग प्लांट्स, गमला और सुदंर पेटिंग से करें कॉरिडोर की सजावट।

PunjabKesari

डोर के पास लगाएं छोटे-छोटे प्लांट्स।

PunjabKesari

वॉल प्लांट स्टैंड पर टंगे पेड़ पौधें भी खूबसूरत लगते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप पौधों के लिए कॉरिडोर में स्पैशल गार्डन रैलिंग बना सकते हैं।

PunjabKesari

हैंगिग प्लांट्स से करें कॉरिडोर की सजावट।

PunjabKesari

कॉरिडोर की खाली पड़ी खिड़की को करें सजावट के लिए इस्तेमाल।

PunjabKesari

सिर्फ एक गमला लगाकर भी आप कॉरिडोर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static