जिम जाने वाली लड़कियां ट्राई करें ये Hairstyles

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 03:22 PM (IST)

मॉडर्न जमाने में लोग अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं खासकर लड़कियां। लड़कियां घंटो जिम में वर्कआउट करती हैं लेकिन जिम में कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। जिम स्टाइल में हेयरस्टाइल का खास ख्याल रखें। एेसा हेयरस्टाइल बनाएं जिससे पसीने की परेशानी न हो क्योंकि ज्यादा पसीना आने से स्किन पोर्स बंद हो जाएंगे जिससे पिंपल्स होगे। आज हम आपको कुछ एेसे हेयरस्टाइल बताने जा रहे है जिससे आप स्टाइलिश भी दिखेगी और स्किन को भी कोई नुकसान नहीं होगा। 

हाई पोनीटेल

अगर आप सिंपल हेयरस्टाइल बनाना चाहती है तो हाई पोनीटेल बैस्ट है। इससे पसीने की परेशानी भी नहीं होगी और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। 

ब्रेडेड बन

लड़कियां पार्टी में अपना आउटफिट के साथ हेयरबन बनाना पसंद करती है। आप जिम स्टाइल को क्लासी बनाने के लिए ब्रेडेड बन ट्राई कर सकती है।


हेयरबैंड के साथ बनाएं हेयरस्टाइल
हेयर एक्ससेरीज आपके लुक को स्टाइलिश बनाती है। आप चाहें तो हेयरबन के साथ हेयरबैंड कैरी कर सकती है। इससे बाल बिखेरे नहीं।


टॉप नॉट

यह हेयरस्टाइल सबसे आसान है। इसके लिए बालों इक्ट्ठा करें और पोनीटेल बना लें। बाद में रोल करके नॉट बना लें। आप चाहे तो इसे पिन्स से सेट कर सकती है। लंबे बालों के लिए यह बैस्ट है। 
 

Punjab Kesari