बुजुर्गों के घर पहुंचेगा खाना, ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा ने शुरू किया अभियान
punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 12:22 PM (IST)
देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से लगे लाॅकडाउन के कारण लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। वहीं अब इस संकट की घड़ी में भारतीय सिनेमा की जानी- मानी फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने बीमारों और बुजुर्गों की तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उनहोंने उन तक लंगर पहुंचाने का इंतजाम किया है।
गुरुद्वारे के साथ मिलकर की अभियान की शुरूआत
दरअसल, गुनीत मोंगा ने वर्सोवा गुरुद्वारे के साथ मिलकर उन लोगों तक लंगर पहुंचाने की व्यवस्था की है जो खाना पकाने और बाहर से खाने का इंतजाम करने में असमर्थ हैं। गुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर के में लिखा, 'कोई भी जरूरतमंद या बीमार इंसान जो वर्सोवा, 4 बंगला और 7 बंगला या फिर इसके आसपास रहता है, वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। लंगर आपके दरवाजे तक दिन में दो बार पहुंचाया जाएगा।'
Please spread the word and DM me. Will connect you to the gurudwara team. Any older age / unwell people who are unable to cook, the Versova Gurudwara will deliver food twice a day to your doorstep. @muffi19c pic.twitter.com/VMbi7vb7kJ
— Guneet Monga (@guneetm) June 11, 2020
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कृपया इन शब्दों को फैलाएं और सीधे मुझसे संपर्क करें। मैं आपको गुरुद्वारे में मौजूद टीम से जोड़ दूंगी। कोई भी बुजुर्ग या बीमार इंसान जो अपने घर पर खाना पकाने में असमर्थ है, उसे वर्सोवा गुरुद्वारे से खाना दिन में दो बार उसके घर तक उपलब्ध कराया जाएगा।'
बता दें गैंग्स ऑफ वासेपुर, पेडलर्स, द लंचबॉक्स, मसान और जुबान जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने वाली गुनीत मोंगा को साल 2018 में 'पीरियड- एंड ऑफ सेंटेंस' डॉक्यूमेंट्री के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया।