सिर्फ 1 काम और बिना पैसा खर्च किए इस गैस्ट हाऊस में ठहरें

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 12:44 PM (IST)

आप अपने बिजी लाइफस्टाइल के कारण थक चुके हैं और कुछ दिनों के लिए परिवार के साथ राहत पाना चाहते हैं। इसके लिए आज हम आपको एक खास जगह के बारे में बता रहे हैं। एक ऐसा गैस्ट हाऊस है जहां पर आप फ्री में रह सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस रोजाना 3 घंटे ऑर्गेनिक खेती करनी पड़ेगी। 

पंचगनी की इस जगह पर आप फुर्रसत के कुछ पल बिता सकते हैं। कुदरती नजारों में बना पंचगनी के लॉ मिशन (La Maison) होटल में 4 कमरे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यह गैस्ट हाऊस एक ऐसे दम्पति का है जो मुबंई में रहते थे और अपनी भागदौड भरी जिंदगी से परेशान होकर अपनी बेटी के साथ पंचगनी आ गए। 

इस पति-पत्नी ने यहां पर वूफिंग(wwOOFing) नाम की एक पहल शुरू की। इसके अंतर्गत जो लोग लॉ मिशन में रहना चाहते थे,उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। उनको सिर्फ दिन में 3 घंटे यहां बने ऑर्गेनिक फार्म में काम करना होगा। यहां काम करने वालों को wwOOFers कहा जाता है। 

इस अनोखी पहल से प्रेरित होकर कई और लोग भी अपनी परेशानियों को अनोखे तरीके से हल करने के बारे में सोच रहे हैं। इस ईरानी दम्पति की सोच ने इनकी परेशानी दूर कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static