स्टेज पर दूल्हे का एटीट्यूड देख दुल्हन का पारा हुआ हाई, जयमाला फेंककर भागी
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:53 PM (IST)

नारी डेस्क: विवाह के दौरान अक्सर कुछ अजीब और हैरान करने वाली घटनाएं देखने को मिलती हैं। इन दिनों एक ऐसा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के बीच वेडिंग स्टेज पर ही नोकझोंक हो जाती है। कभी दूल्हा गुस्से में आता है तो कभी दुल्हन एटीट्यूड दिखाती है। इस वीडियो में क्या हुआ, आइए जानें।
दुल्हन और दूल्हे के बीच तगड़ी नोकझोंक
इस वायरल वीडियो में, जयमाला के दौरान दूल्हा और दुल्हन के बीच काफी तनावपूर्ण स्थिति बन जाती है। जहां एक तरफ दूल्हा गुस्से में खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ दुल्हन गुस्से में माला फेंककर स्टेज छोड़ देती है। यह पूरी घटना इतनी अजीब है कि शादी की महफिल में मौजूद लोग भी हक्का-बक्का रह जाते हैं। इस नोकझोंक के कारण बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ता है।
दुल्हन का गुस्सा: जयमाला फेंकी
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के लाल जोड़े में दुल्हन वेडिंग स्टेज पर खड़ी होती है और गुस्से में दूल्हे का इंतजार कर रही है। दूल्हा माला पहनाने के लिए आ ही नहीं रहा है। दुल्हन के पैरों में एक जयमाला पड़ी है और एक जयमाला उसके हाथ में है। जैसे ही दूल्हा माला पहनाने नहीं आता है, दुल्हन गुस्से में जयमाला फेंककर वेडिंग स्टेज छोड़ देती है।
ये भी पढ़े: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद Ranveer Allahbadia कमबैक के लिए तैयार, वीडियो हुआ वायरल
इस दौरान दूल्हे का एटीट्यूड भी साफ नजर आता है, और वह माला पहनाने से इंकार कर देता है। इसके बाद दुल्हन ने जो कदम उठाया, वह सभी को हैरान कर देता है। लोग इस वीडियो को देखकर दूल्हे पर गुस्से का इज़हार कर रहे हैं और दुल्हन के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं।
गलती किसकी: दूल्हे या दुल्हन की?
अब सवाल यह उठता है कि इस पूरे मामले में गलती किसकी है—दूल्हे की या दुल्हन की? कुछ लोग मानते हैं कि दूल्हे को एटीट्यूड दिखाने के बजाय ज्यादा समझदारी से काम लेना चाहिए था। वहीं, दुल्हन ने जो कदम उठाया वह भी नकारात्मकता की ओर बढ़ता हुआ नजर आता है।
यह घटना एक अच्छे उदाहरण के रूप में सामने आती है कि कैसे शादी के दौरान छोटे-छोटे मतभेद और गुस्से की वजह से रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है। इस वायरल वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि रिश्तों में समझदारी और संयम की जरूरत होती है, ताकि किसी भी स्थिति को सही तरीके से संभाला जा सके।