बहू की डोली की जगह आई बेटे की अर्थी... गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर निकले दूल्हे की हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:44 PM (IST)

नारी डेस्क: शादी एकऐसा समय होता है जब दो लोग एक-दूसरे के साथ जीवन भर के लिए जुड़ते हैं, और उनके परिवार और दोस्त इस खुशी में शामिल होते हैं। उत्तर प्रदेश के संभल में एक परिवार खुशी- खुशी अपने बेटे की बारात लेकर जा रहा था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि शादी के बंधन में बंधने से पहले दूल्हे की हमेशा- हमेशा के लिए आंखे बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:शनिवार को चुपचाप कर लें ये चमत्कारी उपाय
जिस परिवार में नाच- गाना चल रहा था अब वहां चीख-पुकार की आवाजें आ रही हैं। ये खबर सुनकर तो बस मुंह से यही निकल रहा है कि भगवान किसी को भी ऐसा वक्त ना दिखाए। दरअसल शुक्रवार को दूल्हे समेत बारातियों को ले जा रही एक एसयूवी अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: एक के बाद एक आपस में टकराई तीर्थयात्रियों से भरी 5 बसें
दूल्हा सूरज घुड़चढ़ी की रस्म पूरी कर कार में सवार होकर बारात लेकर निकला। घर से निकलने के महज दस मिनट बाद ही कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दूल्हा सूरजपाल, भाभी आशा, दो वर्षीय भतीजी एश्वर्या, एक वर्षीय गणेश और कोमल, दूल्हे की बहन मधु, चालक रवि, बहनोई सचिन की मृत्यु हो गई। कुछ देर पहले जिस दूल्हे के सिर पर सजरा सजा वह अब कफन से लिपटा हुआ है। जरा सोचिए उस दुल्हन का जो अपने दूल्हे का इंतजार कर रही होगी, उसका तो घर बसने से पहले ही उजड़ गया।