नई नवेली दुल्हन के लिए ग्रीन ज्वेलरी आइडियाज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 01:25 PM (IST)

नारी डेस्क:  तीज के पावन अवसर पर तो महिलाएं हरे रंग के वस्त्र और आभूषण पहनती ही हैं, क्योंकि हरियाली तीज प्रकृति, सौभाग्य और स्नेह का प्रतीक होती है। सिर्फ तीज ही नहीं पूरे सावन के महीने में हरे रंग का कपड़े और गहने पहनना शुभ माना जाता है। आज हम नई नवेली दुल्हनों के लिए ग्रीन ज्वेलरी आइडियाज लेकर आए हैं जो उनके पारंपरिक लुक को और खास और आकर्षक बना देंगे। 
PunjabKesari

एमरल्ड कुंदन सेट

पारंपरिक कुंदन नेकलेस में हरे एमरल्ड स्टोन लगे होते हैं। यह सेट लहंगे या हरे साड़ी के साथ रॉयल लुक देता है। इसके साथ में झुमके और मांग टीका पहनें।

PunjabKesari
हरा मीनाकारी झूमका

हरे रंग की मीनाकारी ज्वेलरी ट्रेडिशनल परिधान पर खूब फबती है। आप इसे कुर्ती, साड़ी या अनारकली के साथ पहन सकती हैं।

PunjabKesari
हरे बीड्स की चोकर नेकलेस

 सिंपल ग्रीन बीड्स या पर्ल वाले चोकर पहनें, जो स्लीक और एलिगेंट लुक देते हैं। यह मॉडर्न और पारंपरिक दोनों आउटफिट पर सूट करता है।

PunjabKesari
ऑक्सीडाइज्ड ग्रीन स्टोन ज्वेलरी

ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस या झुमके जिनमें हरे रंग के स्टोन्स जड़े हों, ये इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट हैं। ये सोलह श्रृंगार लुक में खूब फबती हैं।

PunjabKesari
हरा पोल्की सेट

पोल्की में हरे रंग के स्टोन का टच आजकल बहुत ट्रेंड में है। पोल्की चोकर, हैवी झुमके और माथा पट्टी का कॉम्बिनेशन एक क्लासिक तीज लुक देता है।

PunjabKesari
हरी चूड़ियां

सावन मेंहरी चूड़ियों का विशेष महत्व होता है। आप कांच की हरी चूड़ियों के साथ गोटा-पट्टी कड़ा या चूड़ा भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari
हरे रंग की बिंदियां

 लुक को पूरा करने के लिए छोटी-सी ग्रीन बिंदी जरूर लगाएं।

PunjabKesari
 ग्रीन स्टोन रिंग

एक बड़ी एमराल्ड रिंग या कई छोटी अंगूठियां आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं।


 स्टाइल टिप्स

-हरे रंग के अलग-अलग शेड्स जैसे बोतल ग्रीन, पेस्टल ग्रीन, पैरट ग्रीन आदि को अपने ड्रेस और ज्वेलरी में मिलाएं।
-अगर आउटफिट सिंपल है तो ज्वेलरी को थोड़ा हैवी रखें।
-मिक्स एंड मैच करके एक यूनिक लुक बनाएं – जैसे ग्रीन बीड्स और गोल्ड कुंदन का फ्यूजन।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static